Election 2019: मध्य प्रदेश के इंदौर लोकसभा सीट के लिए बीजेपी ने सुमित्रा महाजन की जगह इस बार शंकर लालवानी को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन सीटिंग सांसद हैं। सुमित्रा महाजन पिछले 30 सालों से इंदौर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। लेकिन, अब उनकी विरासत संभालने का जिम्मा शंकर लालवानी को दिया गया है। हालांकि, बीजेपी की राजनीतिक को समझने वाले लोग लालवानी से अपरिचित नहीं हैं।

मध्य प्रदेश की सियासत में उनकी भूमिका बेहद खास रही है। 1993 से पार्टी के लिए सक्रिय भूमिका निभाने वाले शंकर लालवानी 1996 में नगर निगम चुनाव में जयरामपुर वार्ड से प्रत्याशी हुए और अपने भाई तथा कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश लालवानी को हराया और पार्षद बने। तीन बार लगातार पार्षद रहने के बाद बीजेपी ने इंदौर नगर निगम प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी।

इंदौर सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी पंकज संघवी से होना है। गौरतलब है कि इंदौर की सीट बीजेपी के लिए खासी अहमियत रखती है। इस सीट से सुमित्रा महाजन चुनाव नहीं लड़ रही हैं। लगातार 8 लोकसभा चुनाव से यह सीट बीजेपी के पाले में है। पहले यहां से कैलाश विजयवर्गीय को लड़ाने की बात चल रही थी। लेकिन, पार्टी ने आखिर में शंकर लालवानी पर भरोसा जताया।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019