Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने इशारों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग 15-20 साल पहले सैफई में गोबर के कंडे उठाते थे, वह आज पांच-पांच करोड़ की गाड़ियों में चल रहे हैं। वरुण ने आगे कहा कि इन लोगों की सोच है कि देश पर कब्जा करो और अपनी-अपनी जेबें भरो। बता दें कि इस सीट से इस बार वरुण की मां और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी चुनाव लड़ रही है।

National Hindi News, 05 May 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

दरअसल, वरुण गांधी इस बार अपनी मां मेनका गांधी की सीट पीलीभीत से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि मेनका बेटे वरुण की सीट सुल्तानपुर से मैदान में हैं। वरुण शनिवार को सुल्तानपुर में चुनाव प्रचार करने आए थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं यहां एक मां के लिए वोट मांगने के लिए आया हूं और वो मेरी मां नहीं बल्कि भारत मां है। उन्होंने कहा कि 35 साल की राजनीति में उनके ऊपर कोई धब्बा नहीं लगा है।

वरुण गांधी ने सभा के दौरान मुलायम सिंह यादव पर तंज कसते हुए कहा कि किसने रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं और 500 लोगों को मारा? इसलिए उनको श्राप लगा और उनके बेटे ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया और अब पब्लिक उन्हें बाहर निकालेगी। इस बीच उन्होंने कहा कि जो लोग 15-20 साल पहले सैफई में गोबर के कंडे उठाते थे, वह आज पांच करोड़ रुपये की गाड़ियों से चल रहे हैं, यह पब्लिक का पैसा है या इनके दादा का पैसा है? इन लोगों की सोच है कि देश पर कब्जा करो और अपनी जेबें भरो।