Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गाली देने के मामले में बीजेपी सांसद प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने एक और बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर गधे को गधा नहीं कहोगे तो क्या कहोगे? बता दें कि बिधूड़ी दक्षिणी-दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जहां उनके सामने कांग्रेस के विजेंदर सिंह हैं जबकि आम आदमी पार्टी (आप) से राघव चड्ढा चुनाव लड़ रहे हैं।

RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग 

क्या बोले बीजेपी सांसद: दक्षिणी-दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी से जब एएनआई ने अरविंद केजरीवाल को लेकर अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, “मैं इसे आज भी वही कहूंगा और मैं इसे बार-बार कहूंगा। मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत कहा था। आगर आप गाय को गाय नहीं कहोगे, चूहे को चूहा नहीं कहोगे, गधे को गधा नहीं कहोगे तो क्या कहोगे”

बता दें कि मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली लोकसभा की महरौली विधानसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने एक जनसभा में बोलते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। जिसकी शिकायत आप के प्रत्याशी राघव चढ्ढा ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से की थी। कल मीडिया से बात करते हुए राघव ने कहा था कि दो करोड़ आबादी वाली दिल्ली के सीएम को इस तरह से गाली देना सही नहीं है। इस दौरान राघव चड्ढा ने चुनाव आयोग को भी आड़े हाथ लेते हुए, पक्षपात का आरोप लगाया था। उन्होंने बिधूड़ी की आवाज वाली एक सीडी भी चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस को भेजी है।