Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश के मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के उस बयान पर टिपणी की है जिसमें उन्होंने मुस्लिमों से सख्त लहजे में वोट अपील की थी। हेमा मालिनी ने कहा कि हमें सभी वर्गों का समर्थन करना होगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि किसने हमें वोट दिया है और किसने नहीं दिया है। उन्होंने कहा इस तरह की भावना मुझमें नहीं आती हैं। बता दें कि एक दिन पहले ही सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी ने मुस्लिमों को लेकर कहा था जब आप (मुसलमान) मुझे वोट नहीं देंगे तो मुझे भी आप के काम करने पर सोचना पड़ेगा।
क्या बोलीं हेमा मालिनी: बता दें कि मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने एएनआई से बात करते हुए मेनका गांधी के बयान पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “ट्रिपल तालक के मुद्दे पर कई अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाएं हमारा समर्थन करती हैं, लेकिन अगर वे (मुस्लिम) नहीं भी करें तो भी हमें हर किसी की मदद करनी होगी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसने हमें वोट दिया और किसने नहीं। इस तरह की भावना मुझमें नहीं आती है। हर कोई अलग है।”
क्या था मेनका गांधी का बयान: गुरूवार को सुल्तानपुर में बोलते हुए मेनका गांधी ने कहा था कि वो मुसलमानों के बिना भी चुनाव जीत चुकी है। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर आपके बूथ के रिजल्ट में मुझे 100 या 50 वोट ही मिले तो आप लोग मुझसे काम करवाने के लिए आओगे तो मुझे भी सोचना पड़ेगा। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद वे विपक्ष के निशाने पर आ गईं।
मथुरा लोकसभा सीट की जानकारी के लिए क्लिक करें
हेमा ने किया जीत का दावा: सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मुझे जीत का पूरा भरोसा है क्योंकि मैंने लोगों के लिए काम किया है, मेरी सरकार ने भी अच्छा काम किया है। इसलिए मुझे यकीन है कि लोग हमारा समर्थन करेंगे। अब पूरी व्यवस्था बदल रही है, लोग विकास चाहते हैं, जाति की राजनीति अब काम नहीं करती।