Election 2019: अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने बिना चुनाव लड़े ही तीन सीटें कब्जा ली हैं। लोकसभा चुनावों के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश में विधान सभा चुनाव भी होने वाले हैं। इस क्रम में राज्य की दिरांग विधान सभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार फुरपा सेरिंग का निर्विरोध जीतना तय है। उनके खिलाफ मैदान में खड़े दो उम्मीदवारों ने गुरुवार (28 मार्च) को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। हालांकि, चुनाव आयोग की तरफ से अभी तक इस बावत कोई जानकारी नहीं दी गई है। भाजपा महासचिव राम माधव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है।

इससे पहले, मंगलवार (26 मार्च) को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने भी जानकारी दी थी कि आलो ईस्ट विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार केंटो जिनी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए नामांकन की अंतिम तारीख 25 मार्च थी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 मार्च थी। आलो ईस्ट में सिर्फ भाजपा उम्मीदवार ने ही नामांकन किया था जबकि दो अन्य सीटों पर प्रतिद्वंदियों ने नामांकन वापस ले लिया।

भाजपा के तीसरे उम्मीदवार जो निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं उनका नाम ताबा तेदिर (Taba Tedir) है जो याचुली विधानसभा सीट से उम्मीदवार थे। हालांकि, आयोग ने अभी इनके निर्वाचन की जानकारी नहीं दी है। 2014 में पिछले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के 11 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए थे।


दादागिरी करने वालों से डरने की जरूरत नहीं- बीजेपी नेताः बदायूं लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संघमित्र मौर्य ने खुद को ”गुंडी” कहते हुए क्षेत्रवासियों से कहा कि जो भी लोग ”दादागिरी” करे उनसे डरने की कोई जरूरत नहीं है। गुरुवार को सोशल और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप में वह कहती सुनाई दे रही हैं, ””यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप मुझे अपना आर्शीवाद दें। अगर आपके पास आकर कोई ”गुंडागर्दी” या ”दादागिरी” करे तो डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैं ऐसे लोगो से बड़ी ”गुंडी” हूं।””