Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव से पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि बीजेपी इस बार के चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरेगी लेकिन नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम नहीं बन पाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को दूसरों दलों से सहयोग लेकर सरकार बनाने की जरुरत पड़ती है तो दूसरे दल किसी और को पीएम बनाना चाहेंगे। बता दें कि हाल ही में शरद पवार ने आगामी लोकसभा चुनाव न लड़ने की बात कही थी।
दरअसल, मंगलवार को शरद पवार ने एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा, “जहां तक मेरी राजनीतिक समझ कहती है, मोदी जी इस बार के चुनाव के बाद पीएम नहीं होंगे। हालांकि मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं लेकिन मुझे लगता है कि बीजेपी को इस बार जरुरत के मुताबिक सीट नहीं मिलेंगी।”
बीजेपी को नहीं मिलेगा बहुमत: एनसीपी मुखिया शरद पवार ने कहा कि इस बार बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा, उन्हें संख्या से कम सीटें मिलेंगी। हालांकि उन्होंने कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। उन्हें सरकार बनाने के लिए अन्य दलों की मदद लेनी होगी और अगर ऐसा होता है तो उन्हें दूसरे पीएम की तलाश करनी होगी।
लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का किया था फैसला: बता दें की सोमवार को पवार ने ऐलान किया था कि वे लोकसभा चुनाव 2019 नहीं लड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि जब परिवार के दो सदस्य पहले ही चुनावी मैदान में हैं तो मेरे लिए ये एक अच्छा मौका है कि आराम करूं।
बीजेपी ने ली चुटकी: शरद पवार के चुनाव न लड़ने के ऐलान के बाद बीजेपी की तरफ से सीएम देवेंद्र फडणवीस ने चुटकी लेते हुए कहा था कि पवार ने बदले हुए मौसम को महसूस कर लिया है। जिस पर पवार ने पलटवार करते हुए कहा था कि फडणवीस का बयान बचकाना है। मैंने 14 बार चुनाव में जीत दर्ज की है।