Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए नेता नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। चंडीगढ़ से भाजपा प्रत्याशी किरण खेर भी अपने प्रचार तरीके को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। तेज गर्मी को देखते हुए किरण खेर अपनी अधिकतर जनसभाएं शाम में ही आयोजित कर रही हैं।

वहीं दिन में किरण खेर ट्विटर पर काफी सक्रिय नजर आ रही हैं। दोपहर 3ः20 बजे किरण ने अपनी मीटिंग के शिड्यूल की जानकारी देने के लिए ट्वीट किया। यह मीटिंग शेड्यूल शाम 6 बजे शुरू होकर रात 10 बजे तक था। किरण खेर को शाम 6 बजे मनीमाजरा में चुनावी सभा करनी थी। सेक्टर 41 में शाम को 8 बजे, रात 8ः30 बजे पलसोरा कॉलोनी और रात 9 बजे सेक्टर 49 के आरसीएस सोसाइटी में सभा की जानकारी दी।

इसके अलावा ह्लोमाजरा और रामदरबार में क्रमश 10 बजे और 10:00 बजे सभा होनी थी। किरण खेर ने शनिवार को पहली बार अपनी चुनाव सभा के शेड्यूल के बारे में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘अन्नपूर्णा अक्षय पात्र योजना, चंडीगढ़ में जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही है।

योजना के तहत 10 रुपये में 6 रोटी, सब्जी, अचार और गुड़ का टुकड़ा दिया जाता है। मेरा सपना है कि चंडीगढ़ में कोई भूखा ना सोये और हर किसी के पास अपनी छत्त हो।’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘सेक्टर 33 में भाजपा दफ्तर, कमलम में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की। सबका विचार है कि अगर देश को बचाना है तो फिर से मोदी को लाना है।’

शनिवार शाम को खेर ने सेक्टर 44 में चुनावी बैठक की थी। भाजपा ने चंडीगढ़ से दुबारा अपनी निवर्तमान सांसद किरण खेर को मैदान में उतारा है। किरण खेर को कांग्रेस की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल चुनौती दे रहे हैं। कांग्रेस ने इस बार फिर से तीन बार के सांसद रह चुके अपने पुराने चेहरे पर ही दांव खेलना उचित समझा है।

इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और लुधियाना से सांसद रह चुके मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने भी चंडीगढ़ सीट से टिकट की दावेदारी रखी थी।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019