Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। लेकिन इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर से बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान ने फेक वोटिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वोटिंग के दौरान बुर्का में आने वाली महिलाओं की जांच नहीं की जा रही है। बालियान ने कहा कि अगर इस पर रोक नहीं लगाई गई तो मैं दोबारा चुनाव की मांग करूंगा। बता दें कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से संजीव बालियान 2014 में पहली बार सांसद बने थे। इस बार उनके सामने आरएलडी प्रमुख अजित सिंह मैदान में हैं।
ational Hindi News, 11 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर सीट पहले चरण की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है। यहां से दो पूर्व केंद्रीय मंत्रियों संजीव बालियान और अजित सिंह के बीच मुकाबला है। बीजेपी के संजीव बालियान ने 2014 में कादिर राणा को हराकर जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार उनका मुकाबला गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर अजित सिंह से है। आज मुजफ्फरनगर में मतदान के दौरान संजीव बालियान ने आरोप लगाया कि बुर्के में महिलाओं की जांच नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं आरोप लगाता हूं कि यहां फर्जी मतदान हो रहा है। ऐसे में अगर इस पर गौर नहीं किया गया तो मैं दोबारा मतदान की मांग करूंगा।
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट का इतिहास: बता दें कि ये सीट 1952 से लेकर 1962 तक कांग्रेस के खाते में ही रही थी। उसके बाद लगातार 2 बार लेफ्ट ने यहां जीत दर्ज की और फिर 1977 से 1991 तक जनता दल, कांग्रेस ने जीत दर्ज की। इसके बीजेपी ने यहां 1991, 1996 और 1998 के लोकसभा चुनाव में लगातार जीत दर्ज की। लेकिन 1999 में फिर से कांग्रेस ने ये सीट बीजेपी से छीन ली। इसके बाद 2004 सपा और 2009 में बसपा के खाते में गई थी। लेकिन 2014 की मोदी लहर में इस सीट से संजीव बालियान ने जीत दर्ज की।