Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। प्रचार के लिए नए-नए तरीकों का सहारा लिया जा रहा है। भाजपा ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को मात देने के लिए नया तरीका निकाला है। पार्टी ने सोशल मीडिया पर कई कार्टून वीडियोज जारी किए हैं।
20 से 35 सेकंड के ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। इन वीडियोज में कांग्रेस के साथ अन्य विपक्षी दलों को निशाना बनाया गया है। वीडियो में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों को लेकर स्लोगन भी हैं। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने इन वीडियोज को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया। इसके अलावा भाजपा के अन्य नेता व केंद्रीय मंत्री भी इन कार्टून वीडियोज को शेयर कर रहे हैं।
इंडिया के जीतने का सबूत कौन इंडियन मांगता है…?
सबूत मांगने वालों की होगी हार, फिर एक बार मोदी सरकार। pic.twitter.com/Eb2x87CTGU
— Chowkidar Arun Jaitley (@arunjaitley) April 21, 2019
एक वीडियो में ‘इंडिया के जीतने का सबूत कौन इंडियन मांगता है…? सबूत मांगने वालों की होगी हार, फिर एक बार मोदी सरकार। ‘स्लोगन लिखा गया है। इस वीडियो में बालाकोट हमले को लेकर विपक्ष की तरफ से सबूत मांगने के मुद्दे को उठाया गया है। वीडियो में पीएम मोदी के कार्टून को बल्लेबाजी करते हुए दिखाया गया है। पीएम मोदी वाले कार्टून को सिक्स मारने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं वाले कार्टूनों को सबूत मांगते हुए दिखाया गया है।
एक तरफ एक कैप्टन…दूसरी तरफ कैप्टंस की भरमार।
महामिलावट वालों की होगी हार, फिर एक बार मोदी सरकार। pic.twitter.com/3MeRbuPTvA
— Chowkidar Arun Jaitley (@arunjaitley) April 21, 2019
वहीं एक अन्य वीडियो में महागठबंधन पर निशाना साधा गया है। इस वीडियो का शीर्षक स्लोगन ‘एक तरफ एक कैप्टन…दूसरी तरफ कैप्टंस की भरमार। महामिलावट वालों की होगी हार, फिर एक बार मोदी सरकार।’ लिखा गया है। इस वीडियो में मैच से पहले अंपायर को टॉस करने के लिए ग्राउंड पर दिखाया गया है। एक तरफ से पीएम मोदी का कार्टून आता है। वहीं, दूसरी तरफ से एक के बाद एक कई विपक्षी दलों के नेता आते हैं। वीडियो में सभी अपने आप को कैप्टन बता रहे हैं।
एक अन्य वीडियों में आतंक को लेकर एनडीए सरकार के रुख और यूपीए सरकार के रुख की तुलना की गई है। इस वीडियो का शीर्षक स्लोगन ‘2014 के पहले: आतंकवाद पर चुप्पी। 2019: आतंक पर की स्ट्राइक। How’s the josh? आतंकवाद पर कड़ा प्रहार, फिर एक बार मोदी सरकार।’ दिया गया है।
