Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लौरिया के साहू जैन स्टेडियम में पहुंचना था। लेकिन भीषण गर्मी के बीच जब घंटों इंतजार के बाद भी पवन सिंह नहीं पहुंचे तो दर्शक आक्रोशित और बेकाबू हो गए। इस दौरान दर्शकों ने सभा स्थल पर जमकर उत्पात मचाया और बैरिकेडिंग व कुर्सियां तक तोड़ डाली। बता दें कि यहां उन्हें एनडीए प्रत्याशी वैद्यनाथ प्रसाद का प्रचार करने आना था। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने स्टेज पर जूते चप्पल भी बरसाए। इस दौरान भगदड़ में कई लोगों के जख्मी होने की खबर है। बता दें कि 12 मई को छठें चरण के तहत मतदान होगा।
National Hindi News, 10 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लौरिया साहूजैन के स्टेडियम में गुरुवार (9 मई) को एनडीए प्रत्याशी वैद्यनाथ प्रसाद का प्रचार करने के लिए पवन सिंह, निवर्तमान सांसद सतीशचंद्र दूबे सहित कई नेताओं को हेलीकॉप्टर से यहां आना था। ऐसे में पवन सिंह को देखने के लिए हजारों लोग एक बजे से ही कड़ी धूप में स्टेडियम में डटने लगे। इस दौरान स्टेज से बार-बार पवन सिंह के आने की घोषणा भी होती रही। लेकिन जब शाम पांच बजे तक भी पवन सिंह नहीं पहुंचे तो, लोगों के सब्र का बांध टूट गया। और फिर लोगों ने जमकर बवाल किया। बैरिकेडिंग, कुर्सियां तोड़ने के बाद स्टेज पर जूते-चप्पल फेंकना शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि दर्शकों के गुस्से को देख जेडीयू व बीजेपी नेताओं ने तत्काल मंच से उतरना बेहतर समझा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने ये नेता दर्शक दीर्घा में रखी कुर्सियों पर आकर बैठ गए। मंच से उतरने वाले नेताओं में एक पूर्व विधायक व कई स्थनीय बीजेपी नेता शामिल रहे।