Lok Sabha Election 2019 की गहमागहमी के बीच ‘अप्रैल फूल्स डे’ यानी ‘मूर्ख दिवस’ भी सियासी चुटकियों का बहाना बन गया है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया तो बीजेपी समर्थकों ने राहुल गांधी को ट्रोल कर दिया। उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल को दुनियाभर में ‘अप्रैल फूल्स डे’ के रुप में मनाया जाता है। इस दिन लोग प्रैंक्स और जोक्स के जरिए लोगों के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में मजाक करते हैं। लेकिन भारत की सियासत में भी ‘अप्रैल फूल्स डे’ का इस्तेमाल हो रहा है।
कांग्रेस ने कहा- ‘मोदी मत बनाओ’: कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ब्लैक मनी का अब तक पता नहीं है, नीरव मोदी को अब तक नहीं लाया गया और युवा अभी भी नौकरी ढूंढ रहे हैं। अब भारतीयों के पास प्रधानमंत्री से एक ही बात कहने को बची है- मोदी मत बनाओ।’
Black money is still missing, Nirav Modi has still not been brought to justice & the youth are still looking for jobs. The only thing Indians have left to say to our PM – #ModiMatBanao pic.twitter.com/3Cj9RPTFTR
— Congress (@INCIndia) April 1, 2019
कांग्रेस ने ‘हैशटैग मोदी मत बनाओ’ के साथ सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए बेरोजगारी, नोटबंदी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे उठाकर पीएम मोदी पर हमला बोला।
BREAKING: @BJP4India has launched its Manifesto.
Read it here: https://t.co/NlyZocYPlg#ModiMatBanao
— Congress (@INCIndia) April 1, 2019
टॉप ट्रेंड हुआ पप्पू दिवस सेलिब्रेशन: ट्विटर पर कांग्रेस विरोधी लोग भी उतने ही सक्रिय नजर आए। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ट्रोल करने के लिए ‘पप्पू दिवस’ सेलिब्रेट किया। सोमवार (1 अप्रैल) को ‘पप्पू दिवस’ ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में रहा। इस पर करीब 30 हजार ट्विट्स किए गए, जिनमें राहुल गांधी पर तंज कसे गए। इसके साथ-साथ राहुल गांधी की तरफ से ‘न्याय’ के तहत 72 हजार रुपए सालाना देने के वादे पर भी निशाना साधा गया।
https://twitter.com/_CosmoKramer__/status/1112429743263997952
National Hindi News, 1 April 2019 LIVE Updates: जानें दिनभर के अपडेट्स
उर्मिला मातोंडकर भी ट्रोल हुईंः ट्विटर यूजर्स ने राहुल गांधी का कई एडिटेड वीडियो भी शेयर किए। राहुल ही नहीं ट्विटर पर लोगों ने हाल ही में कांग्रेस ज्वॉइन करने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को भी वीडियो पोस्टर कर ट्रोल कर दिया।
उल्लेखनीय है कि 11 अप्रैल को देश में पहले चरण का मतदान होना है। वहीं सातवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा। नतीजे 23 मई को आने की संभावना है। लोकसभा चुनाव के साथ-साथ कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं, जिनके लिए चुनाव आयोग की तरफ से पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019

