Lok Sabha Election 2019: समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और रामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार आजम खान के ‘बजरंग अली’ वाले बयान को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता और प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आजम खान को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें जुबान संभाल के बोलना चाहिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि विपक्ष की भाषा देखकर उनकी हार का अंदाजा लगाया जा सकता है। शाहनवाज ने आजम पर हिंदू और मुस्लिम धर्म को अपमानित करने का आरोप लगाया।

दरअसल, शनिवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने आजम खान पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने हिंदू धर्म और इस्लाम दोनों का अपमान किया है। मेरे पास उनके लिए एकमात्र सुझाव है कि वे अपनी जुबान संभाल के बोलें। इसके बाद शाहनवाज ने कहा कि अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव दोनों को अतीत में उनकी टिप्पणियों के लिए सबक मिल चुका है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनकी (विपक्ष की) भाषा में हार का डर बहुत ज्यादा दिखाई देता है।

क्या था आजम खान का बयान: उत्तर प्रदेश में एक चुनावी रैली के दौरान सपा नेता आजम खान ने कहा कि बजरंगबली की जगह बजरंग अली होना चाहिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि बजरंग अली तोड़ दे दुश्मन की नली। आजम के अनुसार आपस के रिश्ते को अच्छा करो और अली-बजरंग में मत झगड़ो। गौरतलब है कि आजम का ये बयान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि विपक्ष को अली पर भरोसा है तो हमें बजरंगबली पर है। गौरतलब है कि आजम ने पीएम नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान का एजेंट भी बताया था।