पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले में शनिवार रात एक बीजेपी कार्यकर्ता मृत हालत में मिला। पार्टी का दावा है कि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस इस बीजेपी कार्यकर्ता की मौत के लिए जिम्मेदार है। कोलकाता से 167 किमी दूर झाड़ग्राम में रविवार को छठवें चरण का मतदान है। यह उन आठ संसदीय सीठों में से एक है, जहां पश्चिम बंगाल में वोटिंग है। तृणमूल ने बीजेपी कार्यकर्ता रमिन सिंह की मृत्यु से किसी तरह के संबंध होने से इनकार किया है।

उधर, ईस्ट मेदिनीपुर के भगवानपुर इलाके में दो बीजेपी कार्यकर्ताओं अनंत गुचैत और रंजीत मैती को गोली मार दी गई। दोनों को घायल हालात में अस्पताल ले जाया गया। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का दावा है कि तृणमूल कांग्रेस सिंह के घर में घुसे और उसकी हत्या कर दी। बीजेपी कार्यकर्ता की मृत्यु के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक हुए विभिन्न चरणों के मतदान के दौरान बंगाल से हिंसा की खबरें आती रही हैं। कई जगहों पर तृणमूल और बीजेपी कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो चुकी है।

बता दें कि बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव के दौरान भी हिंसा की कई बड़ी घटनाएं हुई थीं। हावड़ा में बीजेपी नेताओं की तृणमूल नेताओं द्वारा पिटाई की खबरें आई थीं। उत्तर 24 परगना जिले में बमबाजी की घटना में 15 लोग घायल हो गए थे। बैरकपुर, हावड़ा, हुगली, 24 परगना आदि हर जगह बवाल हुआ था। बैरकपुर सीट के बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह और केंद्रीय बलों के बीच भिड़ंत भी हुई थी। आरोप था कि उन्होंने एक मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश की।