Lok Sabha Chunav Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में बीजेपी की आंतरिक फूट अब सामने आने लगी है। हरियाणा में पार्टी की सीटें पिछले चुनाव के मुकाबले आधी हो गई है। इस बीच केंद्र सरकार के मंत्री और सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी का चार सौ पार वाला नारा झूठा था। उन्हें पार्टी की हरियाणा ईकाई से कोई सहयोग ही नहीं मिला। सांसद ने कहा कि अगर उनके ग्रामीण कार्यकर्ताओं का साथ न मिलता तो वो भी गुरुग्राम सीट पर हार ही जाते।
बता दें कि गुरुग्राम सीट पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी और अंत में राव इंद्रजीत चुनाव जीत गए थे। जीत के बाद अब उन्होंने हरियाणा ईकाई के रवैए पर कहा कि बीजेपी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।
आंतरिक गतिरोंधों ने बिगाड़ा खेल
राव इंद्रजीत सिंह कांग्रेस नेता राज बब्बर से महज 80 हजार वोटों से चुनाव जीते हैं, उनकी जीत का अंतर पिछले चुनाव में 3 लाख से ज्यादा का था। उन्होंने कहा कि पार्टी का 400 पार वाला नारा झूठा निकला है। टीवी वाले मुझसे पूछते थे कि क्या 400 पार होगा या नहीं, तो मैं नतीजों से पहले कैसे कुछ बोलता, सच यह है कि राज्य में कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस से बीजेपी में आए राव इंद्रजीत सिंह के साथ ही, उनके कई विरोधी भी बीजेपी में आ गए थे, जो कि सांसदी और विधायकी के दावेदार थे। बीजेपी के शीर्ष नेता इस सीट को सबसे सुरक्षित मान कर चल रहे थे, लेकिन राज बब्बर के सामने राव को यह सीट जीतने में अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ा था।
राज बब्बर ने बिगाड़ ही दिया था राव इंद्रजीत का खेल
बता दें कि गुरुग्राम लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे राज ब्बर ने इस चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी। यहां तक कि काउंटिंग वाले दिन दोपहर दो बजे तक वह आगे चलते रहे थे, लेकिन आखिरी दौर की काउंटिंग में कांग्रेस नेता पंकज डाबर ने कहा कि टिकट फाइनल में होने में देर हुई, अगर यह कुछ दिन पहले घोषित हो जाता, तो नतीजा कुछ हो सकता था।
बता दें कि केवल 15 दिन के चुनाव प्रचार ने राज बब्बर को लड़ाई ला दिया और वो बीजेपी के लिए इतनी बड़ी मुसीबत में ला दिया।