आम चुनाव 2019 के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है, मगर उससे पहले विभिन्‍न एजेंसियां मतदाताओं का मूड भांप रही हैं। इंडिया टीवी-CNX ने चुनाव पूर्व सर्वे में अनुमान लगाया है कि सत्‍ताधारी राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बहुमत से आंकड़े से सिर्फ तीन सीटें ज्‍यादा मिलेंगी। सर्वे के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी को 2014 के मुकाबले तगड़ा नुकसान होगा और वह सिर्फ 230 सीटें हासिल कर सकेगी। अभी पार्टी के 280 सांसद हैं। 543 सदस्‍यीय लोकसभा में बहुमत के लिए 272 सीटें चाहिए। वहीं कांग्रेस को फायदे का अनुमान तो है मगर वह तीन अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी। सर्वे में कांग्रेस को 2014 में 44 के मुकाबले 2019 में 97 सीटें पाते दिखाया गया है।

इस सर्वे में भाजपा नीत एनडीए को 275 सीटें, कांग्रेस नीत यूपीए को 147 सीटें तथा अन्‍य को 121 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। अन्‍य दलों में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, तेलंगाना राष्‍ट्र समिति व क्षेत्रीय दल तथा निर्दलीय शामिल हैं। इंडिया टीवी-CNX के अनुसार, यह चुनावी सर्वे सभी 543 सीटों पर 24 मार्च से 31 मार्च के बीच कराया गया था। इसमें कुल 65,160 लोगों ने हिस्‍सा लिया जिनमें 34,272 पुरुष और 30,888 महिलाएं शामिल रहीं।

एनडीए को जो 275 सीटें मिलते दिखाया गया है, उनमें से बीजेपी को 230 सीट, शिवसेना को 13, AIADMK को 10, जद(यू) को 9, अकाली दल को 2, पीएमके को दो, लोजपा को तीन और बाकी छोटे-छोटे दलों को मिलने का अनुमान है। यूपीए की अनुमानित 147 सीटों में से कांग्रेस को 97, डीएमके को 16, राजद को आठ, तेदेपा को सात तथा बाकी क्षेत्रीय दलों के खाते में जाने की संभावना सर्वे में जताई गई है।

यूपीए में कांग्रेस, डीएमके, तेदेपा, जेडी(एस), राजद, जेएमएम, एनसीपी, नेशनल कॉन्‍फ्रेंस, IUML और अन्‍य छोटे दल शामिल हैं। सर्वे में ‘अन्‍य’ की श्रेणी में रखे गए दलों में समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी, बीजू जनता दल, YSR कांग्रेस पार्टी, तेलंगाना राष्‍ट्र समिति, लेफ्ट फ्रंट, पीडीपी, AIUDF, AIMIM, INLD, आम आदमी पार्टी, AMMK, JVM (P) व निर्दलीय शामिल हैं।

सर्वे में ओडिशा के विधानसभा चुनाव के रुझान जानने की भी कोशिश की गई। अनुमान है कि ओडिशा में बीजू जनता दल सत्‍ता में बनी रहेगी। राज्‍य विधानसभा की कुल 147 में से सत्‍ताधारी पार्टी को 100 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं आंध्र प्रदेश में विपक्षी दल YSR कांग्रेस के 175 में से 100 सीटें जीतकर सत्‍ता में आने का अनुमान है।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019