Lok Sabha 2019: लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान मध्य प्रदेश में सांवेर विधानसभा क्षेत्र के पालिया गांव में भाजपा को वोट देने पर कथित तौर नेमीचंद तंवर की हत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद बीते सोमवार (20 मई, 2019) को इंदौर आए और मृतक के परिवार से मिले। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और कैबिनेट मिनिस्टर तुलसी सिलावट समझ लें कि मध्य प्रदेश को बंगाल नहीं बनने दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए भाजपा की तरफ से देने का ऐलान किया। दूसरी तरफ घटना के दूसरे दिन मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों ने परिवार को बीस लाख रुपए, एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए इंदौर-उज्जैन रोड पर प्रदर्शन किया।
आरोप है कि कांग्रेस नेता अरुण शर्मा से भाजपा से जुड़े तंवर की महज इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि उन्होंने बीजेपी को वोट दिया था। हमले में उनके बेटे और पत्नी को काफी चोटें आईं। परिजनों के मुताबिक रविवार दोपहर बाद वह मतदान कर घर लौट रहे थे तब रास्ते में भाजपा को वोट देने पर कांग्रेस नेता अरुण शर्मा से उनका विवाद हो गया।
मृतक के भाई सुभाष ने बताया कि घटना की शाम कांग्रेस नेता अपने दो बेटों को लेकर भाई के घर आए और गोली मार दी। गोली के छर्रो से नेमीचंद के बेटा बसंत और पुत्नी पुष्पा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का स्थानीय हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
मामले में एएसपी मनीष खत्री ने बताया कि भाजपा समर्थक को गोली मारी गई है। वोट डालने को लेकर दोनों का विवाद हो गया था। दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर मामले में जल्द कार्रवाई होगी।