Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल (11 अप्रैल) वोट डाले गए। इस दौरान लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। इस क्रम में छत्तीसगढ़ के बस्तर में लोगों ने बढ़-चढ़कर कर मतदान में हिस्सा लिया। बता दें कि यहां दो दिन पहले ही एक नक्सली हमला हुआ था जिसमें बीजेपी विधायक भीमा मंडावी और उनके साथ चार जवान मारे गए थे। लेकिन कल दंतेवाड़ा में मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी ने परिवार समेत मतदान किया। बता दें कि वे गृहग्राम गदापाल में बनाए गए पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे थे।

National Hindi News, 12 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

मंडावी के परिवार ने किया मतदान: बता दें कि गुरूवार को पहले चरण की वोटिंग में बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान हुआ। इस दौरान हाल ही में नक्सली हमले के शिकार हुए बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के परिवार ने भी मतदान किया। सबसे पहले भीमा के पिता लिंगा मंडावी ने बेटियों के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद उनकी पत्नी ने भी मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया। बता दें कि एक ओर जहां मंडावी की मौत को लेकर लोग शोक में हैं वहीं चुनाव के दिन परिवार समेत वोट करके मंडावी के परिवार ने लोगों को लोकतंत्र के पर्व की अहमियत का संदेश दिया है। बीजेपी की दंतेवाड़ा इकाई ने गुरुवार को भी भीमा मंडावी के लिए शोक सभाएं की। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही लिंगा मंडावी ने कहा था कि वो अपने बेटे भीमा की हत्या का बदला नक्सलियों से जरूर लेंगे।

नक्सलियों ने किया था चुनाव का विरोध: बता दें कि नक्सल प्रभावित इस इलाके में नक्सलियों ने लोगों को चुनाव में मतदान ना करने की धमकी थी। इसके लिए उन्होंने चुनाव से कुछ दिन पहले ही एक बड़ा नक्सली हमला भी किया था। लेकिन इसके बावजूद लोगों का लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर जोश कम नहीं हुआ और लोगों ने जमकर वोट किया। एक आंकड़े के मुताबिक इस बार चुनाव में काफी अधिक मतदान हुआ है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भारी-भरकम इंतजाम भी थे।