Kargil Leh Ladakh Lok Sabha Chunav: लद्दाख के करगिल में नेशनल कॉन्फ्रेंस को बहुत बड़ा झटका लगा है। यहां करगिल में नेशनल कॉन्फ्रेंस की पूरी यूनिट ने लद्दाख लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के विरोध में इस्तीफा दे दिया है। करगिल यूनिट के इस्तीफे के बारे में पार्टी के लद्दाख में अतिरिक्त जनरल सेक्रेटरी  कमर अली अखून ने फारूक अब्दुल्ला को पत्र के जरिए जानकारी दे दी है।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमान हम लोगों प्रेशर डाल रही थी कि हम लद्दाख में कांग्रेस के आधिकारिक प्रत्याशी को सपोर्ट करें लेकिन ये करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (Kargil Democratic Alliance) द्वारा लिए गए फैसले के खिलाफ था। करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस ने हाजी हनीफा जान (Haji Haneefa Jan) को लद्दाख लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है।

लद्दाख के रण में सिर्फ पांच प्रत्याशी

लद्दाख लोकसभा सीट पर सिर्फ पांच प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। यहां बीजेपी की तरफ से ताशी ग्यालसन, कांग्रेस से शेरिंग नामग्याल और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सज्जाद हुसैन, मोहम्मद हनीफा कोचो मोहम्मद चुनाव मैदान में हैं।

इस लोकसभा सीट से पिछले दो बार से बीजेपी के प्रत्याशी जीत रहे हैं। इस बार यहां बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद का टिकट काटकर नए प्रत्याशी को मैदान में उतारा है।

लद्दाख लोकसभा सीट जीतने के लिए बीजेपी का ज्यादा फोकस लेह क्षेत्र पर है। बौद्ध बहुल्य इस इलाके में मतदाताओं की नाराजगी दूर करने के लिए बीजेपी आने वाले दिनों में यहां अपने स्टार प्रचारकों की फौज उतारने वाली है। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी लद्दाख और करगिल दोनों ही क्षेत्रों में मतदाताओं से संपर्क कर रही है।