West Bengal Exit Poll Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 में सभी चरणों के मतदान खत्म होने के साथ ही नई सरकार को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं। सभी चैनलों के एग्जिट पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल इस बार मोदी-बीजेपी के लिए 2014 वाला यूपी साबित हो सकती है। इससे ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को तगड़ा झटका लग सकता है।

न्यूज 18 ने बीजेपी को दीं सबसे कम सीटें: पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से न्यूज 18 आईपीएसओएस के सर्वे में टीएमसी को 25 से 28 सीटें मिलती दिखाई गई हैं। बीजेपी के खाते में 3 से 7 सीटें जाने का अनुमान है। वहीं, अन्य को 5 से 7 सीटें मिल सकती हैं।

National Hindi News, 20 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

रिपब्लिक-जन की बात ने दीं सबसे ज्यादा सीटें: रिपब्लिक और जन की बात के एग्जिट पोल के तहत पश्चिम बंगाल में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया गया है। इन्होंने पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 18 से 26 सीटें मिलने का दावा किया है। वहीं, टीएमसी के खाते में 28 सीटें दिखाई गई हैं। इसके अलावा कांग्रेस की झोली में 2 सीटें जाती नजर आ रही हैं।

ABP-CVoter Exit Poll Results 2019

कांग्रेस का बुरा हाल: इंडिया न्यूज – पोल स्टार्ट के सर्वे में टीएमसी को 26 सीटें दी गई हैं। वहीं, बीजेपी के खाते में 14 सीटें जाने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का दावा किया गया है।

Times Now-VMR Exit Poll Results

आज तक ने बताई बीजेपी-टीएमसी में तगड़ी टक्कर: आज तक और एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में पश्चिम बंगाल में बीजेपी व टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर होने की जानकारी दी गई है। इस पोल में बीजेपी को 19 से 23 सीटें मिलने का अनुमान है तो टीएमसी को 19 से 22 सीटें मिलने का दावा किया गया है। इसके अलावा कांग्रेस की झोली खाली दिखाई गई है।

India Today-Axis Exit Poll Results 2019

रिपब्लिक-सीवोटर का सर्वे: रिपब्लिक टीवी और सीवोटर के सर्वे में टीएमसी को 29 सीटें मिलने का दावा किया गया है। इसके बाद बीजेपी को 11 सीटों तक पहुंचने व कांग्रेस के खाते में 2 सीटें जाने का अनुमान जताया गया है।

India TV-CNX Exit Poll Results 2019 Updates

2014 में ऐसा था हाल: 2014 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से ममता बनर्जी की टीएमसी ने 34 पर जीत दर्ज की थी। वहीं, बीजेपी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी और पार्टी का वोट शेयर 17 प्रतिशत रहा था। ये दोनों सीटें आसनसोल व दार्जिलिंग थीं। इनके अलावा कांग्रेस और भाकपा के खाते में भी 2-2 सीटें गई थीं।

यह बोले बीजेपी नेता: बीजेपी नेता मुकुल रॉय का कहना है कि ममता के अत्याचार के खिलाफ लोगों ने वोट किया है। मोदी-अमित शाह पर लोगों ने भरोसा जताया है। 2011 में ममता के पक्ष में एग्जिट पोल था, तब उन्होंने इसका स्वागत किया था। वहीं, बाबुल सुप्रियो ने कहा कि अगर हमें पश्चिम बंगाल में 23 सीटों से ज्यादा मिलती हैं तो भी मुझे कोई शक नहीं होगा।