Kerala Election Results 2021 Constituency-wise: बीते 6 अप्रैल को पश्चिम बंगाल, पुदुचेरी, असम और तमिलनाडु के साथ केरल में भी चुनाव कराए गए थे। एकबार फिर यहां लेफ्ट गठबंधन को भारी जीत मिली है और पिनराई विजयन ही इस सरकार का प्रतिनिधत्व करेंगे । इस बार चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी भी लंबे समय तक केरल में ही रहे।हालांकि कांग्रेस सत्ता में वापसी की पूरी कोशिश कर रही थी। लेकिन इस बार के चुनाव में भी कांग्रेस नीत गठबंधन को निराशा ही हाथ लगी ।

140 सदस्यों वाली केरल विधानसभा में सीपीआई को 17, सीपीआई (एम) को 62, आईयूएमएल को 15, कांग्रेस को 21 और अन्य को 25 सीटें मिली हैं। इस बार भाजपा भी केरल से उम्मीद लगाए हुए थी। भाजपा ने यहां भी चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लेकिन इसके बावजूद भी भाजपा को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं पिछले बार के चुनाव में मिली एक सीट को भी भाजपा गंवा बैठी। यहां तक की भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मेट्रोमैन ई श्रीधरन भी चुनाव हार गए ।

एग्जिट पोल में क्या था हाल?
ज्यादातर सर्वे में भी सीपीएम नीत एलडीएफ की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया था। रिपब्लिक सीएनएक्स के सर्वे में एलडीएफ को 72 से 80 और कांग्रेस नीत यूडीएफ को 58 से 64 मिलने की बात कही गई थी। इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में लेफ्ट पार्टी को 104 से 120 और यूडीएफ को 20 से 36 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था। वहीं ज्यादातर सर्वे में एनडीए को भी दो सीटें दी गई थी।

क्या था 2016 का चुनाव परिणाम?
साल 2016 में माकपा नीत एलडीएफ ने कांग्रेस की अगुआई वाले यूडीएफ को करारी शिकस्त देकर सरकार बनाई थी। इसी चुनाव में भाजपा ने पहली बार खाता खोलकर इतिहास रचा था। 2016 में 140 विधानसभा सीटों वाले राज्य में एलडीएफ को 83 और यूडीएफ को मात्र 47 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

किस सीट पर किसने दर्ज की जीत

 विधानसभा सीट विजेता पार्टी 
पुथूकड़के के रामचंद्रनसीपीएम
चेलाकड़ाके राधाकृष्णनसीपीएम
कोझिकोड दक्षिणअहमद देवरकोविलइंडियन नेशनल लीग
देवीकुलमए राजासीपीएम
पीरावोमअनूप जैकबकेरला कांग्रेस (जैकब)
वाडाकड़ाके के रीमारिवोल्यूशनरी मार्क्सिस्ट पार्टी
ओट्टापलमके प्रेमकुमारसीपीएम
इडुक्कीरोशी आगस्टीनकेरला कांग्रेस (एम)
नेनमाराके बाबूसीपीएम
इट्टूमनुरवीएन वसावनसीपीएम
तरुरपी पी सुमोदसीपीएम
उदूमबंचोलाएम एम मणिसीपीएम
मट्टान्नुरके के शैलजा टीचरसीपीएम
इरीक्कुरसंजीव जोसेफकांग्रेस
कोट्टायमथिरुवंचूर राधाकृष्णनकांग्रेस
कोट्टाक्कलआबिद हुसैन थंगलइंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
कंजिरापल्लीडॉ एन जयराजकेरला कांग्रेस (एम)
कुन्नथुरकूवूर कुंजूमोननिर्दलीय
कुन्नाथूनडपी श्रींजीनसीपीएम
थ्रीथालाएम बी ब्रजेशसीपीएम
इरिंजलाक्कुडाआर बिंदुसीपीएम
अरूरदलीमासीपीएम
कुईलांदीकनाथिल जमीलासीपीएम
मनंथावाड़ीओआर कीलूसीपीएम
कोटाराककाड़ाके एन बालगोपालसीपीएम
अलप्पुझापी पी चिथारंजनसीपीएम
कोझिकोड नार्थथोत्ताथिल रवीन्द्रनसीपीएम
कोच्चिके जी मैक्सीसीपीएम
कल्मास्सेरीपी राजीवीसीपीएम
पोन्नानीपी नंदकुमारसीपीएम
पेराम्बराटीपी रामकृष्णनसीपीएम
काज्हाकोट्टमकदम्पल्ली सुरेन्द्रनसीपीएम
कुन्नामकुलमए सी मोइदीनसीपीएम
कोंगड़के शांतिकुमारीसीपीएम
एराविपुरमएम नौशादसीपीएम
अलाथुर के डी प्रसेननसीपीएम
मनालुरमुरलीसीपीएम
थालास्सेरीए एन शमशीरसीपीएम
कल्लियास्सेरी एम विजिनसीपीएम
धर्मदमपिनराई विजयनसीपीएम
कुट्टीअदि के पी कुन्हाम्मिद कुट्टी मास्टरसीपीएम
कोल्लमएम मुकेशसीपीएम
अरुविक्काराजी स्टीफनसीपीएम
वमानापुरमडी के मुरलीसीपीएम
अरनमुलावीणा जॉर्जसीपीएम
अझिकोडके वी सुमेशसीपीएम
कोथामंगलमएंटनी जॉनसीपीएम
कोन्नीके यू जेनीश कुमारसीपीएम
अम्बलपुज्हाएच सलामसीपीएम
उदमासीएच कुन्हाम्बूसीपीएम
वरकालावी जॉयसीपीएम
गुरुवयूरएन के अकबरसीपीएम
वत्तीयूरकावूवी के  पारसनाथसीपीएम
तालीपराम्बाएम वी गोविंदन मास्टरसीपीएम
मालमपुज्हाए प्रभाकरणसीपीएम
तिरकारीपुरएम राजगोपालनसीपीएम
कोंगदके शान्तिकुमारसीपीएम
चेंगन्नुरसाजी चेरियनसीपीएम
शोरनुरपी मम्मीकुट्टीसीपीएम
पय्यान्नुरटी आई मधुसूदनसीपीएम
थिरुवमबादीलिंतो जोसेफसीपीएम
कायाकुलमयू प्रतिभासीपीएम
नेय्यात्तींकाराके अनसलनसीपीएम
वडाक्कनचेरीजेवियर चित्तिलाप्पिलीसीपीएम
बलुस्सेरीके एम सचिनदेवसीपीएम
कट्टाकाड़ाआई बी सतीशसीपीएम
परस्सलासी के हरेन्द्रनसीपीएम
बेयपोरपी ए मोहम्मद रियाससीपीएम
अट्टिंगलओ एस अंबिकासीपीएम
मावेलीकड़ाएम एस अरुण कुमारसीपीएम
त्रिपुनिथुराके बाबूकांग्रेस
चलाक्कुदीसनीश कुमार जोसेफकांग्रेस
पेरुम्बवूरएल्दोसे पी कुन्नापिल्लिलकांग्रेस
पेरावूरसनी जोसेफकांग्रेस
पल्लाकड़शफी परमबिलकांग्रेस
कुंदरापी सी विष्णुनाथकांग्रेस
कल्पेट्टाटी सिद्दीकीकांग्रेस
मुवाट्टूपुज्हाडॉ मैथ्यू कुज्हलनंदनकांग्रेस
पुट्ठूपल्लीओमान चंडीकांग्रेस
एर्नाकुलमटी जे विनोदकांग्रेस
कोवलमएम विंसेटकांग्रेस
सुल्थानबथेरीआईसी बालाकृष्णनकांग्रेस
हरिपदरमेश चेन्नीथालाकांग्रेस
थिराक्करपी थॉमसकांग्रेस
वंडूरए पी अनिलकुमारकांग्रेस
अंगामलयरोजी एम जॉनकांग्रेस
अलुवाअनवर सदातकांग्रेस
पारावूरवी डी सतीशनकांग्रेस
करूंगापल्लीसी आर महेशकांग्रेस
त्रिसुरपी बालाचंद्रनसीपीआई
पीरुमादेवजहूर सोमनसीपीआई
अडूरचिट्टायम गोपाकुमारसीपीआई
नादापुरमई के विजयनसीपीआई
चेरथालापी प्रसादसीपीआई
चदयामंगलमजे चिनचुरानीसीपीआई
चिरईंकेझूवी सासीसीपीआई
चथान्नुरमोहम्मद मुहस्सिनसीपीआई
ओलुरके राजनसीपीआई
कैपामंगलमई टी टायसन मास्टरसीपीआई
नेदूमंगदजी आर अनिलसीपीआई
कोडूनगल्लुरवी आर सुनीलकुमारसीपीआई
कान्हांगदई चंद्रशेखरनसीपीआई
नट्टिकासी सी मुकुंधनसीपीआई
वायकोमसी के आशासीपीआई
पुनालुरपी एस सुपलसीपीआई
पेरिन्थलमन्नानजीब कंठापुरमइंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
मंजेश्वरए एम अशरफइंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
मन्नारकडएन समसुदीनइंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
मनकाड़ामंजलमकुज्ही अलीइंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
कोडूवल्लीडॉ एम के मुन्नीरइंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
त्रिरुरकुरुक्कोली मोइदीनइंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
तिरुनगाड़ीके पी ए मजीदइंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
कासरगोड़एन ए नेल्लिक्कुन्नुइंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
वल्लिक्कुन्नुअब्दुल हमीद मास्टरइंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
मंजेरीयू ए लतीफ़इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
कोनडॉटीटी वी इब्राहिमइंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
इरानाडपी के बशीरइंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
वेंगारापी के कुंझालीकुट्टीइंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
मल्लापुरमपी उबैदुल्लाइंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
चावराडॉ सुजीत विजयानिपिल्लाईनिर्दलीय
थावानुरडॉ के टी जलीलनिर्दलीय
नीलाम्बुरपी वी अनवरनिर्दलीय
कुन्नामंगलमपी टी ए रहीमनिर्दलीय
पालामणि सी कप्पेननिर्दलीय
रन्नीप्रमोद नारायणकेरला कांग्रेस (एम)
चंगनास्सेरीजॉब मैचिलकेरला कांग्रेस (एम)
पूंजरसेबेस्टियन कुलाथुन्कलकेरला कांग्रेस (एम)
कडूथूरुथीमोनस जोसेफकेरला कांग्रेस
थोडूपुज्हापी जे जोसेफकेरला कांग्रेस
थिरुवल्लामैथ्यू टी थॉमसजनता दल सेक्युलर
चित्तूरके कृष्णामूर्तिजनता दल सेक्युलर
कुट्टानाडथॉमस के थॉमसएनसीपी
एलाथुरए के ससीन्द्रनएनसीपी
कन्नूररामचंद्रन कद्न्नापल्लीकांग्रेस (सेक्युलर)
पठानापुरमके बी गणेश कुमारकेरला कांग्रेस (बी)
तन्नुरवी अब्दुरहिमाननेशनल सेक्युलर कांफ्रेंस
थिरुवनंतपुरमएंटनी राजूजनाधिपत्य केरला कांग्रेस
कुठूपराम्बाके पी मोहननलोकतांत्रिक जनता दल