कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए 135 सीटों पर कब्जा जमाया। वहीं, BJP को कर्नाटक में 65 सीटों से संतोष करना पड़ा। कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पहला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह 2024 के अंत की शुरुआत है।
मुझे नहीं लगता बीजेपी अब 100 को भी पार करेगी- ममता बनर्जी
कर्नाटक में भाजपा की हार पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि दक्षिणी राज्य का चुनाव परिणाम 2024 के आम चुनावों में भाजपा के पतन की शुरुआत है। TMC अध्यक्ष ने कहा, “मैं विजेताओं और मतदाताओं को उनकी जीत के लिए सलाम करती हूं। यहां तक कि कुमारस्वामी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव आ रहे हैं और मुझे लगता है कि बीजेपी दोनों चुनाव हार जाएगी। यह 2024 के अंत की शुरुआत है। अब, मुझे नहीं लगता बीजेपी 100 को भी पार कर लेंगे।”
सीएम ममता ने ट्विटर पर लिखा, “परिवर्तन के पक्ष में निर्णायक जनादेश के लिए कर्नाटक के लोगों को मेरा सलाम। क्रूर अधिनायकवादी और बहुसंख्यकवादी राजनीति परास्त है। जब लोग बहुलता और लोकतांत्रिक ताकतों को जीतना चाहते हैं, तो हावी होने के लिए कोई केंद्रीय डिजाइन उनकी सहजता को दबा नहीं सकता है। यह कहानी का सार है, कल के लिए सबक।”
सीएम बसवराज बोम्मई का इस्तीफा
वहीं, दूसरी ओर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने चुनाव में भाजपा की हार के बाद राज्यपाल थावर चंद गहलोत को अपना इस्तीफा सौंप दिया। बोम्मई ने शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से 35,978 मतों के अंतर से जीत हासिल की लेकिन उनके कई मंत्री हार गए। भाजपा की हार के बाद बोम्मई ने कहा, “मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं। इसके कई कारण हैं। हम सभी कारणों का पता लगाएंगे और लोकसभा चुनाव के लिए एक बार फिर पार्टी को मजबूत करेंगे।”
बोम्मई ने कहा, “हमें इस बात पर गौर करना चाहिए कि इस बार हमें 36 फीसदी से ज्यादा वोट मिले, जो पिछली बार से ज्यादा है। हम चाहे जो भी विश्लेषण करें, हार तो हार होती है। 8 से 10 महीने में लोकसभा चुनाव होने हैं। हम काम करेंगे। इस हार का लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा।”