Karnataka Assembly Election 2023 Polling on 10 May: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार (10 मई 2023) को मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। विधानसभा के 224 सदस्यों के लिए राज्य के 5,31,33,054 मतदाता वोट डालेंगे। इसमें 2,67,28,053 पुरुष, और 2,64,00,074 महिलाएं तथा 4,927 ‘अन्य’ हैं। कुल 11.71 लाख लोग ऐसे हैं जो पहली बार मतदाता बने हैं। वोटिंग के लिये पूरे प्रदेश में 58,545 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। नतीजे 13 मई को आएंगे।

भाजपा ने सभी सीटों पर उतारे कैंडीडेट, कांग्रेस के हैं 223 प्रत्याशी

चुनाव मैदान में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, जनता दल (सेक्युलर) समेत कई दलों के कुल 2,615 उम्मीदवार अपने भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें 2,430 पुरुष, 184 महिलाएं और एक अन्य लिंग का हैं। भारतीय जनता पार्टी ने सभी 224 सीटों पर अपने प्रत्‍याशी उतारे हैं, जबकि कांग्रेस 223 तथा जनता दल (सेक्‍यूलर) और आम आदमी पार्टी ने 209-209 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किये हैं। राज्य में कुल 11,71,558 युवा मतदाता हैं, जबकि 5,71,281 दिव्यांग और 12,15,920 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं।

पूरे राज्य में मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान कराने और किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई। राज्य पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों की कई कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा पड़ोसी राज्यों से भी पुलिस बल को बुलाया गया है।

मतदान कराने के लिए तीन लाख से ज्यादा कर्मचारी लगाये गये हैं

लगभग तीन लाख मतदान कर्मियों को चुनाव कराने के लिए तैनात किया गया है। मतदान के दौरान कुल 75,603 बैलेट यूनिट (BU), 70,300 कंट्रोल यूनिट (CU) और 76,202 वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) का इस्तेमाल किया जाएगा। देर शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी पहुंच चुके हैं।

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले, मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने मतदाताओं,खासकर पहली बार मतदाता बने युवाओं से मंगलवार को अपील की कि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए बड़ी संख्या में घरों से निकलें। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने युवा और शहरी मतदाताओं से 103 वर्षीय महादेव महालिंगा माली जैसे बुजुर्ग मतदाताओं से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बेलगावी जिले के रहने वाले माली की पिछले सप्ताह ‘होम वोटिंग’ सुविधा का उपयोग करके कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपना वोट डालने की सराहना की है।