कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार (13 मई, 2023) को आ जाएंगे। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और अब सबकी निगाहें परिणाम पर टिकी है। इस बीच कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि वह अपने विधायकों को कहीं नहीं लेकर जा रहे हैं, जब तक कि विधानसभा चुनाव के नतीजे नहीं आ जाते, हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं।

गुरुवार और शुक्रवार को कांग्रेस के टॉप लीडर्स की दो मीटिंग हुईं। शुक्रवार की मीटिंग के बाद रिपोर्टर्स ने शिवकुमार से सवाल किया कि क्या वह अपने विधायकों को किसी रिजॉर्ट में शिफ्ट कर रहे हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं, उन्हें इस वक्त सिर्फ नतीजों का इंतजार है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं और अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

बेंगलुरु में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी और कर्नाटक कांग्रेस के इनचार्ज रणदीप सुरजेवाला, डीके शिवकुमार और पूर्व उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने मीटिंग की। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी पार्टी नेताओं के साथ संपर्क में हैं। वह इस वक्त अपने हाथ का इलाज करवा रहे हैं।

2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और जेडी(एस) ने गठबंधन की सरकार बनाई थी। हालांकि, 2020 में कांग्रेस और जेडी(एस) के कई विधायकों ने भाजपा का हाथ थाम लिया, जिसके चलते कांग्रेस-जेडी(एस) की गठबंधन की सरकार गिर गई और भाजपा सत्ता में आ गई थी। इसके चलते, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस अपने विधायकों को कहीं और शिफ्ट कर सकती है, ताकि वह भाजपा के संपर्क में ना आ सकें। कर्नाटक विधानसभा में किसकी जीत होगी, इसके लिए तो शाम तक का इंतजार करना होगा, लेकिन एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत की उम्मीद जताई गई है।