महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 99 पर बढ़त बना रखी है तो शिव सेना 63 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन 97 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। अभी नतीजे पूरी तरह सामने नहीं आए हैं, लेकिन शिव सेना ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पार्टी के प्रवक्ता संजय राऊत ने आदित्य ठाकरे के लिए सीएम पद की मांग की। साथ ही, कहा कि 50-50 फॉर्म्यूला हर हाल में चाहिए।

इस सीट पर आमने-सामने थे शिव सेना-बीजेपी: महाराष्ट्र की कणकवली विधानसभा सीट पर मुकाबला बीजेपी के नितेश राणे और शिव सेना के सतीश सावंत के बीच था। इसमें बीजेपी के नितेश राणे ने बाजी मारी। कणकवली विधानसभा सीट से बीजेपी ने नारायण राणे के बेटे नितेश राणे को टिकट दिया, लेकिन सहयोगी शिव सेना लगातार इसका विरोध करती रही। जब बीजेपी ने चुनावी मैदान में राणे को उतार दिया तो शिवसेना ने राणे के सामने अपने प्रत्याशी के तौर पर सतीश सावंत को खड़ा कर दिया था।