Kankavli (Maharashtra) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले की कंकावली सीट से बीजेपी मतगणना के शुरुआत से ही आगे चल रही थी और पार्टी के उम्मीदवार नितेश नारायण राणे ने जीत दर्ज कर ली है। ये जीत उन्होंने 58007 वोटों से दर्ज की है।

बीजेपी के नितेश नारायण राणे एक बार फिर से हैट्रिक मारा हैं। 24 राउंड की काउंटिंग में नितेश नारायण राणे को कुल 108369 वोट मिले। नितेश नारायण राणे के सामने इस सीट से शिवसेना (यूबीटी) के संदेश भास्कर पारकर थे जिन्हें सिर्फ 50362 वोट मिले हैं। नितेश नारायण राणे यहां पर मौजूदा विधायक भी हैं और वह पिछले दो कार्यकाल से लगातार जीत रहे हैं। इन नेताओं के अलावा कई अन्य प्रत्याशियों ने भी अपनी किस्मत आजमाई लेकिन जनता ने नितेश नारायण राणे पर भरोसा जताया।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

राज्य की राजनीति में अहम बदलाव आ चुके हैं। शिवसेना और एनसीपी जैसे प्रमुख दल दो गुटों में बंट चुके हैं। एक गुट बीजेपी के साथ और दूसरा कांग्रेस के साथ है। ऐसे में कंकावली में महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच कड़ा मुकाबला रहा।

2019 का चुनावी नतीजे

क्रम संख्याउम्मीदवारपार्टीवोटों की संख्या
1नितेश नारायण राणेबीजेपी84,504
2सतीश जगन्नाथ सावंतशिवसेना56,388
3सुशील अमृतराव राणेकांग्रेस3,355

2019 में कंकावली विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,30,081 मतदाता थे। कुल वैध मतों की संख्या 1,50,461 थी। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नितेश नारायण राणे जीते और विधायक बने। उन्हें कुल 84,504 वोट मिले। शिवसेना के उम्मीदवार सतीश जगन्नाथ सावंत कुल 56,388 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वे 28,116 वोटों से हार गए।

क्रम संख्याउम्मीदवारपार्टीवोटों की संख्या
1नितेश नारायण राणेकांग्रेस74,715
2जथार प्रमोद शांतारामबीजेपी48,736
3सुभाष मायेकरशिवसेना12,863

2014 में कंकावली विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,24,081 मतदाता थे। कुल वैध मतों की संख्या 1,55,959 थी। इस सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार नितेश नारायण राणे जीते और विधायक बने। उन्हें कुल 74,715 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जथार प्रमोद शांताराम कुल 48,736 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वे 25,979 वोटों से हार गए।

कंकावली का राजनीतिक इतिहास भी बदलावों से भरा रहा है। 2014 में कांग्रेस के नितेश राणे ने बीजेपी के जथार प्रमोद शांताराम को हराकर यह सीट जीती थी, जबकि 2019 में नितेश ने पार्टी बदलकर बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। इस बार फिर राणे परिवार और बीजेपी की लोकप्रियता की परीक्षा होगी, क्योंकि दोनों गठबंधनों के बीच जोरदार टक्कर है।