लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद नरेंद्र मोदी गुरुवार (30 मई, 2019) शाम दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी के शपथ समारोह की भव्य तैयारी चल रही हैं। विदेशी राष्ट्र प्रमुखों के अलावा देश की तमाम बड़ी हस्तियां उनके शपथ समारोह में शामिल होने वाली हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी गुरुवार को समारोह में शामिल होंगी। कंगना रनौत दिल्ली आने के लिए आज सुबह ही मुंबई एयरपोर्ट पहुंच गई। यहां नई सरकार और नरेंद्र मोदी से जुड़े सवालों पर पत्रकारों से उन्होंने खूब बात की।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा कि देश को आज मोदी से बहुत उम्मीदें हैं। वो अर्थव्यवस्था को जिस मुकाम तक पहुंचाना चाहते हैं, उसमें उन्हें कामयाबी मिले। उनके (मोदी) लिए हमारी शुभकामनाएं है कि उन्होंने अपने लिए जो भी लक्ष्य निर्धारित किए हैं वो हासिल करें। रिपोर्टर द्वारा पूछने पर कि वो चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी और नीतियों का समर्थन करती रहीं हैं, लगता है वो समर्थन काम आया है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है। प्रधानमंत्री से उनकी तुलना नहीं की जा सकती। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा, ‘हम तो बहुत छोटे लेवल पर हैं। हमारा समर्थन उनके साथ हमेशा है लेकिन वो पूरे देश के द्वारा बहुत चाहे हुए और बहुत सराहे हुए प्रधानमंत्री हैं। ये पीएम के खुद अपने किए हुए कर्म है। हम बस इसकी सराहना कर सकते हैं।’

जानना चाहिए कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कंगना रनौत ने खुलकर नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था। तब मोदी के पहले कार्यकाल के बारे में उन्होंने कहा था कि पांच साल बहुत कम हैं किसी भी देश को खड्डे से निकालने के लिए। देश में खड्डे में है और हमें इसे बाहर निकालने की जरुरत है। इसके लिए पांच साल काफी नहीं हैं।

तब पीएम मोदी के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा कि उन्हें 2019 में एक और मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘वो सबसे ज्यादा योग्य व्यक्ति हैं। ऐसा नहीं है कि वो अपने मां-बाप की वजह से इस मुकाम पर पहुंचे हैं। मोदी बहुत संघर्ष करते हुए यहां तक पहुंचे हैं। लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हमने उन्हें चुना। इसलिए वो सबसे ज्यादा योग्य हैं। मोदी ना सिर्फ योग्य है बल्कि कठिन परिश्रम से खुद को साबित भी कर रहे हैं। और पीएम के तौर पर उनके भरोसे को लेकर कोई डाउट नहीं किया जा सकता।’

यहां देखें वीडियो-