MP Vidhan Sabha Election Chunav Result 2018: 28 नवंबर के चुनाव के बाद आज (12 दिसंबर) मध्य प्रदेश चुनाव के नतीजे साफ हो चुके हैं। बता दें कि ईवीएम के पिछले 20 साल में पहली बार चौबीस घंटे बाद नतीजे आए हैं। प्रदेश में भाजपा को शिकस्त मिली है जबकि कांग्रेस ने 15 साल बाद चुनाव जीता है। कांग्रेस को जहां 114 सीटे मिली हैं तो वहीं भाजपा को 109 सीटें मिली हैं। इसके साथ ही प्रदेश की इंदौर 3 सीट पर कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने करीब 6 हजार वोटों से जीत फतेह की है। ऐसे में लगता है कि कैलाश विजयवर्गीय ने जनता की सेवा नहीं की ?
इंदौर 3 का रिपोर्ट कार्ड: बता दें कि इस सीट से भाजपा राष्ट्रसचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय मैदान में थे, जबकि उनके सामने कांग्रेस से अश्विन जोशी उतरे थे। आकाश ने अश्विन को 5,751 वोटों से मात देते हुए ये सीट अपने नाम कर ली है।
67075 वोट- आकाश कैलाश विजयवर्गीय (भारतीय जनता पार्टी)
61324 वोट- अश्विन जोशी (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
535 वोट- अभय कुमार अग्रवाल (सपाक्स पार्टी)
461 वोट- सुरेश गोलिया (बहुजन समाज पार्टी)
309 वोट- मोहम्मद मकसूद चौहान (आम आदमी पार्टी)
कैलाश विजयवर्गीय ने नहीं की जनता की सेवा
आकाश ने अश्विन को 5,751 वोटों से मात दी है। ऐसे में कैलाश विजयवर्गीय का बयान फेल हो चुका है। बता दें कि कैलाश ने कहा था कि अगर मेरा बेटा आकाश 15 हजार से कम वोटों से जीतता है तो मैं मानूंगा की मैंने जनता की सेवा नहीं की और जनता मुझसे नाराज है।
प्रदेश का रिपोर्ट कार्ड: बता दें कि प्रदेश में 230 सीटों के लिए चुनाव हुआ था। जिसके नतीजे https://eciresults.nic.in/HI/PartyWiseResult.htm ने पेश किए हैं।
114 सीट- कांग्रेस
109 सीट- भारतीय जनता पार्टी
2 सीट- बहुजन समाज पार्टी-
1 सीट- समाजवादी पार्टी-
4 सीट- निर्दलीय
शिव’राज’ का रिकॉर्ड
2003 में सीएम बनीं उमा भारती के इस्तीफे के बाद सूबे के वरिष्ठ नेता बाबूलाल ने 23 अगस्त 2004 को सीएम पद की शपथ ली थी। बाबूलाल गौर के 29 नवंबर 2005 को पद छोड़ने पर शिवराज ने प्रदेश की बागडोर संभाली और 20018-2013 के विधानसभा चुनाव भी जिताने में सफल रहे। बता दें कि पिछले 13 वर्षों में राज्य में सबसे लंब वक्त तक सीएम रहने का रिकॉर्ड शिवराज के नाम दर्ज है।
2013 का रिपोर्ट कार्ड
2013 में भाजपा को 163 सीटें, कांग्रेस को 21 सीटें जबकि अन्य को 16 सीटें मिली थीं।