Jayanagar By Election Results 2018, Karnataka Jayanagar bypoll Election Result 2018: कर्नाटक में दक्षिणी बेंगलुरू की जयनगर विधानसभा सीट पर हुए उप चुनावों में कांग्रेस जीत गई। कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी ने शुरुआत से ही बढ़त बना रखी थी और आखिरकार उन्हें जीत मिली। कांग्रेस को करीब 4,000 वोटों से जीत मिली। कांग्रेस को 46 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 54,045 वोट मिले जबकि भाजपा को 33.2 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 50,270 मत हासिल हुए। सोमवार (11 जून) को यहां पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी, जिसमें करीब 55 फीसदी मतदाताओं ने मत का इस्तेमाल किया था। चुनाव आयोग के अनुसार, 216 पोलिंग बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ था।
भारतीय जनता पार्टी के नेता बी.एन विजय कुमार की चुनाव से कुछ दिन मृत्यु हो गई थी। तीन मई को प्रचार के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ गया था। पार्टी की ओर से वह इस सीट से चुनाव लड़ने वाले थे, मगर उनकी मौत के बाद बीजेपी ने उनके भाई बी.एन प्रह्लाद को यहां से चुनावी मैदान में उतारा। वहीं, कांग्रेस ने कोई फेरबदल न करते हुए पूर्व मंत्री रामलिंगा रेड्डी की बेटी आर सौम्या रेड्डी को इस सीट के लिए उम्मीदवार बनाया। उधर, जनता दल (सेक्युलर) ने कांग्रेस का समर्थन करने के लिए अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया था।
जयनगर में 14 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। वरिष्ठ कांग्रेसी रामलिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी को अब तक 51,192 वोट मिले हैं। भाजपा उम्मीदवार को 44,292 वोट हासिल हुए हैं।
12 राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार करीब 10 हजार वोट से आगे चल रही हैं। कांग्रेस की सौम्या रेड्डी को 45,978 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार को 35,749 मत हासिल हुए हैं। निर्दलीय रविकृष्णा को अब तक 1,287 मत मिले हैं।
10 राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी को 40,677 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि भाजपा के बीएन प्रह्लाद को 25,779 मत हासिल हुए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार रविकृष्णा रेड्डी को सिर्फ 940 वोट मिले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। रुझानों में अपनी हार देख बीजेपी उम्मीदवार बीएन प्रह्लाद मतगणना केंद्र से बाहर निकल गए हैं।
जयनगर विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती शिवानंद शर्मा मेमोरियल राष्ट्रीय विद्यालय (एसएसएमआरवी) कॉलेज में सुबह आठ बजे से जारी है। 9 राउंड की मतगणना के बाद, सौम्या रेड्डी को कुछ 37,288 वोट्स प्राप्त हुए हैं। भाजपा के बीएन प्रह्लाद को अब तक 21,943 वोट मिले हैं। सौम्या रेड्डी की कुल बढ़त अब 15,345 वोटों की हो गई है।
जयनगर विधानसभा उपचुनाव में 8 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। एएनआई के अनुसार, कांग्रेस की सौम्या रेड्डी ने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के बीएन प्रह्लाद पर 10,205 मतों से बढ़त बना रखी है।
कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी 6 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद 22,356 वोट पाकर सबसे आगे चल रही हैं। बीजेपी के बीएन प्रह्लाद को अब तक 18,763 वोट मिले हैं। दोनों उम्मीदवारों के बीच 3,593 मतों का अंतर है।
5 राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस के सौम्या रेड्डी को 17,923 मत मिले हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 16,280 मत हासिल हुए हैं। यानी कांग्रेस उम्मीदवार 1643 मतों से आगे चल रहे हैं।
जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) के उम्मीदवार कालेगौड़ा के कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी के समर्थन में पांच जून को चुनाव मैदान छोड़ देने के बाद अब दोनों राष्ट्रीय दलों के बीच सीधी प्रतिस्पर्धा है। नौ निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ कुल 19 प्रतिभागी चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर चुनाव लड़ने वाली दूसरी महिला उम्मीदवार प्रजा रैयत राज्य पक्षा की नईमा खानम हैं।
कांग्रेस उम्मीदवार सौम्य रेड्डी ने बीजेपी के बीएन प्रह्लाद पर 5,348 वोट से बढ़त बना रखी है। यहां अब तक 4 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। यहां कुल 111,689 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।