जननायक जनता पार्टी (JJP) ने आज हरियाणा में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। JJP ने  5 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान है। बीजेपी के साथ गठबंधन खत्म होने के बाद जेजेपी ने ऐलान किया था कि पार्टी हरियाणा की सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस लिस्ट में जिस एक नाम की सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही वो सिंगर फाजिलपुरिया हैं। सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया के नाम से जाने जाते हैं, उन्हें जेजेपी ने गुरुग्राम से मैदान में उतारा है। वह हरियाणवी गानों के लिए प्रसिद्ध हैं।

कौन हैं राहुल यादव फाजिलपुरिया?

जेजेपी के गुरुग्राम से लोकसभा उम्मीदवार राहुल यादव फाजिलपुरिया को सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट की फिल्म कपूर एंड संस में गाने “लड़की ब्यूटीफुल, कर गई चुल” से पहचान मिली थी। वह हरियाणवी गानों को लेकर काफी फेमस हैं। राहुल राजस्थान बॉर्डर से बमुश्किल 40 किलोमीटर दूर गुरुग्राम के छोटे से गांव फाजिलपुर झारसा के रहने वाले हैं। वह एक बिजनेस परिवार से आते हैं और उन्होंने अपनी शिक्षा गुरुग्राम के एक निजी स्कूल से पूरी की। राहुल अक्सर भारत भर में और कई विदेशी देशों में विभिन्न शो में प्रदर्शन करते हैं और बॉलीवुड में हरियाणवी और रैप सॉन्ग गाते हैं।

जेजेपी ने उनके अलावा सिरसा से रमेश खटक, हिसार से नैना सिंह चौटाला, भिवानी-महेद्रगढ़ से राव बहादुर सिंह, फरीदाबाद से नलिन हुड्डा को उम्मीदवार बनाया है।

एल्विश यादव से क्या है कनेक्शन

राहुल यादव फाजिलपुरिया तब खासी चर्चा में आए थे जब गुरुगुग्राम पुलिस ने एक गाने की शूटिंग में सांप को गले में लपेटने के मामले में उनके ऊपर मामला दर्ज किया था। बाद में इस मामले में फाजिलपुरिया के साथ-साथ मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम भी काफी चर्चा में रहा था। सिंगर के ऊपर यह मामला पीपल फॉर एनिमल नाम की एक संस्था ने कराया था।