Jammu-Kashmir Rajouri Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। राजौरी (ST) विधानसभा पर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस की ओर से इफ़्तेकार अहमद ने पर्चा दाखिल किया है, वहीं बीजेपी ने विबोध कुमार को उम्मीदवार बनाया है। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान होगा। 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा, 25 सितंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्तूबर को होगा। राजौरी में वोटिंग दूसरे चरण के दौरान 25 सितंबर को होगी।

राजौरी (ST) के बारे में

राजौरी विधानसभा में आखिरी चुनाव 2014 में हुए थे। जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार कमर हुसैन ने इस सीट से जीत दर्ज की थी और और विधायक बने थे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चौधरी तालिब हुसैन को हराया था। कमर हुसैन को कुल 26954 वोट मिले थे जबकि तालिब हुसैन 24464 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे और वे 2490 वोटों से हार गए थे। कांग्रेस के शबीर अहमद खान 24296 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव-2014
उम्मीदवार का नाम पार्टी वोट
1कमर हुसैन JKPDP
26954
2चौधरी तालिब हुसैन
BJP
24464
3शबीर अहमद खान INC
24296

कौन-कौन हैं उम्मीदवार?

राजौरी (ST) विधानसभा पर इस बार भी मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है। बीजेपी, कांग्रेस और PDP ने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। PDP की ओर से तसददुक हुसैन को उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं विबोध कुमार को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है और इफ़्तेकार अहमद कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव-2024
उम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1तसददुक हुसैन JKPDP


2विबोध कुमार
BJP


3इफ़्तेकार अहमदINC