Jammu-Kashmir Pulwama Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है और 1 अक्टूबर को होने वाली वोटिंग के बाद 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित होने हैं। जल्द ही विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के साथ ही यह पता चल जाएगा कि आखिर केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली सरकार किसकी बनेगी। इसको लेकर बीजेपी, कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। वैसे तो इस बार चुनावी लिहाज से हर एक सीट अहम है लेकिन इनमें से एक पुलवामा भी है। इस सीट से पिछली बार पीडीपी ने जीत दर्ज की थी। इस बार यहां मुकाबला दिलचस्प हो सकता है।

जम्मू कश्मीर की पुलवामा सीट पर सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी ऐलान कर दिया है। इस सीट पर 18 सितंबर को पहले चरण में वोटिंग होगी। पुलवामा सीट पर जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (जेकेपीडीपी) के वहीद उर रहमान पारा और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के मोहम्मद खलील बंद मुख्य उम्मीदवार हैं। कांग्रेस जेकेएनसी के साथ गठबंधन में है। बीजेपी ने यहां से रियाद अहमद मीर को टिकट दिया है।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव-2024 पुलवामा सीट
उम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1वहीद उर रहमान पाराJKPDP
2रियाद अहमद मीरBJP
3मोहम्मद खलील बंदJKNC

2014 में कौन जीता था बाजी?

2014 के जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनावों में का जिक्र करें तो यहां से JKPDP उम्मीदवार मोहम्मद खलील बैंड ने 1,032 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। पुलवामा सीट जीती उन्हें 11,631 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के गुलाम नबी वानी को हराया, जिन्हें 10,599 वोट (35.13%) मिले। JKPDF उम्मीदवार अब्दुल कयूम मीर को 1,850 वोट मिले थे।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव-2014 पुलवामा सीट
उम्मीदवार का नाम पार्टी वोट
1मोहम्मद खलील बैंडJKPDP11,631
2अब्दुल कयूम मीरJKPDF1,850
3गुलाम नबी वानीJKNC10,599

2008 में भी था PDP का ही दबदबा

बात 2008 के चुनावों की करें तो JKPDP उम्मीदवार मोहम्मद खलील बंद ने 10,639 वोटों के साथ सीट जीती थी। स्वतंत्र उम्मीदवार सना उल्लाह डार को 4,003 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर JKNC उम्मीदवार गुलाम नबी वानी रहे थे। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद मकबूल भट 3,202 वोट (10.97%) के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। अब यह देखना होगा इस चुनाव में किस पार्टी का प्रत्याशी बाजी मारता है।