छत्तीसगढ़ के मतदान केन्द्र में वोटिंग में लापरवाही बरतने वाले एक पीठासीन अधिकारी को नोटिस मिला। मतदान केंद्र पर बैठे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीठासीन अधिकारी रामकिशुन मरकाम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एक महिला को ईवीएम के बारे में समझाते हुए खुद उसका वोट डाल दिया।
क्या है मामला
दरअसल कुरुद विधानसभा क्षेत्र एक वोटिंग सेंटर में सियाहेदी स्कूल के प्रिसिंपल रामकिशुन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि उन्होंने गिरजा बाई को ईवीएम के बारे में समझाते हुए खुद वोट डाल दिया। इसके साथ ही प्रिसिंपल एक दूसरे मतदाता को एक नंबर बटन दबाने के लिए कह रहा था। जानकारी के बाद पीठासीन अधिकारी को नोटिस मिला।
फोटो खींचना पड़ा भारी
इसके अलावा एक दूसरे मामले में कोतवाल टीआई राकेश मिश्रा ने बताया कि बूथ नंबर 139 के मतदाता रजत जसूजा मतदान करने गया था। ईवीएम में अपने पसंद के प्रत्याशी को वोट डालने के बाद वीवीपैट में दिखा रहे चिन्ह की फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पीठासीन अफसर रिखीराम ने सेक्टर प्रभारी संतराम को इसकी जानकारी दी। इस मामले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में रजत के खिलाफ धारा 128, 130 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।
(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
गांव में सिर्फ चार वोटर, 100 प्रतिशत हुआ मतदान
प्रदेश के सबसे कम मतदाता क्षेत्र सेराडांड में यानि की भरतपुर-सोनहत विधानसभा के 4 वोटर वाले पोलिंग बूथ नंबर 143 में सौ प्रतिशत मतदान हुआ। यहां के चारो मतदाताओं ने सुबह 9 बजे मतदान किया। जिसमें 3 पुरुष और एक महिला शामिल हैं।