UP, Uttarakhand Lok Sabha Election/Chunav Results 2019: महागठबंधन और कांग्रेस की हर कोशिश को नाकाम करते हुए बीजेपी ने यूपी में एक बार फिर अपना परचम लहराया है। प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 60 पर एनडीए ने बढ़त बना रखी है। वहीं, महागठबंधन 20 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि कांग्रेस सिर्फ 1 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए है। बता दें कि उत्तर प्रदेश (80) और उत्तराखंड (5) इन दोनों राज्यों में कुल 85 लोकसभा सीटों पर दांव लगा हुआ है। अगर आप इन राज्यों की लोकसभा सीटों के नतीजे लाइव देखना चाहते हैं तो यह रिपोर्ट करेगी मदद।
Election Results 2019 Updates: चुनाव से जुड़े हर अपडेट्स यहां पढ़ें
यहां देख सकते हैं लाइव: आप देश के किसी भी राज्य की लोकसभा सीटों की लाइव कवरेज देखना चाहते हैं तो इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट का रुख कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने हर राज्य के लिए अलग वेबसाइट बनाई है, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं। वहीं, इलेक्शन कमीशन की मुख्य वेबसाइट http://www.eci.gov.in पर भी हर राज्य की लोकसभा सीटों के नतीजों की जानकारी मिल सकती है। इस वेबसाइट पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कंटेंट पढ़ा जा सकता है। इसके बाद भी आपको वेबसाइट पर कुछ ढूंढने में दिक्कत हो रही है तो सर्च का ऑप्शन भी मौजूद है।
Lok Sabha Election Results 2019: Check Here
अल्मोड़ा, गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर, टिहरी गढ़वाल।