हरियाणा के रोहतक में मतदान के दौरान एक अजीब घटना पेश आई। दरअसल, पोलिंग बूथ पर राज्य के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के साथ गैंग्स्टर रमेश लोहार नजर आया। इस दौरान पुलिस ने लोहार को पोलिंग बूथ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि बोहर निवासी और हिस्ट्रीशीटर बदमाश लोहार के साथ मकडोली निवासी सुनील को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के पास से पुलिस ने लाठी, डंडा, दो फर्जी नंबर, .32 बोर की 15 गोलियां बरामद किए हैं। यह पहला ऐसा वाकया है जब पोलिंग बूथ के पास से किसी हिस्ट्रीशीटर बदमाश की गिरफ्तारी हुई है। लोहार के साथ-साथ चुनाव आयोग ने मंत्री मनीष ग्रोवर पर भी चुनाव समाप्त होने तक सभी प्रकार की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया।

पुलिस ने बताया कि बदमाशों को रोहतक के विश्वकर्मा स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। दरअसल, स्कूल के पास पोलिंग बूथ के अंदर लोहार सहकारिता मंत्री के साथ आया था। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा के समर्थकों ने उसे चिन्हित किया और उस पर सवाल खड़े किए। विश्वक्रमा स्कूल के सामने पुलिस ने अस्थायी नंबर की तीन गाड़ियां भी पकड़ीं। गौरतलब है कि इससे पहले ही कांग्रेस के उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने मनीष ग्रोवर और गैंग्स्टर रमेश लोहार पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाए थे।

छठे चरण के लिए रविवार को सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हुए। बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश की 8-8 सीटों पर मतदान हुए। जबकि, उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, झांरखंड की चार और दिल्ली की 7 सीटों पर वोटिंग हुई।