लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने दो योजनाओं को लागू किया है। जिसके जरिए प्रदेश सरकार औद्योगिक संस्थानों, मॉल, वर्कशॉप, कॉल सेंटरों में काम करने वाले 20 लाख से अधिक कर्मचारियों के बेटों की शादी के लिए 21 हजार रुपए शगुन के तौर देगी। इसके अलावा आईआईटी, मेडिकल, एसएससी, यूपीएससी आदि परीक्षाओं की तैयारी के लिए 20 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक कोचिंग फीस देने का निर्णय भी खट्टर सरकार ने लिया है।
बता दें कि प्रदेश सरकार वेलफेयर स्कीम के तहत औद्योगिक व कॉमर्शियल इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों के दाे बेटों और तीन बेटियों की कक्षा एक से 12वीं तक की पढ़ाई जारी रखने पर आर्थिक सहायता मुहैया करवाती है। लेकिन अब खट्टर सरकार विवाह शगुन योजना और कोचिंग आर्थिक सहायता योजना के नाम से नई स्कीम लेकर आई है। इसे सीएम के निर्देश पर 15 जनवरी से हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड ने लागू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश सरकार औद्योगिक संस्थानों, मॉल, वर्कशॉप, कॉल सेंटरों में काम करने कर्मचारियों के बेटों को 21 हजार की मदद देगी। गौरतलब है कि यह लाभ पहले सिर्फ बेटियों की शादी पर मिलता था। बता दें कि यदि कर्मचारी खुद अविवाहित है तो भी उसे योजना का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही श्रमिकों के बच्चों को व्यावसायिक कोचिंग के लिए 20 हजार से एक लाख रुपए तक आर्थिक सहायता भी देगी। यह सहायता उसी श्रमिक के बच्चे को मिलेगी जिसके कम से कम 60 फीसदी अंक होंगे।