Haryana Elections 2019, Dushyant Chautala, BJP-JJP: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, सियासी बयानबाजी भी अपने चरम पर पहुंच गई है। इस बीच जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ऐसा कोई गांव नहीं जहां का कोई जवान शहीद न हुआ हो। शायद जितने हमारे जवान सीमा पर देश की सुरक्षा में शहीद हुए हैं, इतने तो गुजरात के जवान आजतक सेना में भर्ती भी नहीं हुए होंगे। चौटाला ने आगे कहा कि इसलिए बीजेपी हमें राष्ट्रवाद का पाठ ना पढ़ाए।

बीजेपी का ना सिखाए राष्ट्रवाद: जेजीपी नेता दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी हरियाणा को राष्ट्रवाद नहीं सिखा सकती। जिन लोगों ने देश (भारत) के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान की हैं, उनमें से सबसे ज़्यादा शायद हरियाणा से ही हैं।  शायद जितने जवान हमारे बॉर्डर की सुरक्षा में शहीद हुए हैं, उतने तो गुजरात के जवान आज तक सेना में भर्ती भी नहीं हुए होंगे।” गौरतलब है कि बीजेपी द्वारा चुनाव में राष्ट्रवाद का मुद्दा उठाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि दो गुजराती (अमित शाह- पीएम मोदी) हमें यह ना सिखाए, जिनके यहां के लोग सेना में जाने से डरते हैं।

विधानसभा चुनाव 2019 Live Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा ने दी सबसे ज्यादा कुर्बानियां: चौटाला ने आगे कहा कि हरियाणा का कोई ऐसा गांव नहीं है, जहां का कोई लाल शहीद न हुआ हो। उन्होंने कहा कि हमें इस भूमि पर गर्व है क्योंकि इसने हमें देश के लिए मज़बूत बनाया है। दुष्यंत ने कहा कि चीन की सीमा हो या पाकिस्तान की बॉर्डर पर तैनात हर 10वां जवान हरियाणा से है।

हरियाणा में बेरोजगारी मुद्दा: जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने राष्ट्रवाद के सवाल पर कहा कि हरियाणा में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोज़गारी है क्योंकि राज्य में बेरोजगारी दर 28 फीसदी है। उन्होंने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर कहा कि हम अपराध के मामले में देश में चौथे स्थान पर हैं।