Haryana Vidhan Sabha Election/Chunav Results 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में सत्ताधारी बीजेपी के बहुमत से दूर रहने के बाद सियासी घमासान जारी है। जहां एक ओर बीजेपी सरकार बनाने का ऐलान कर चुकी है तो वहीं विपक्षी दल लगातार उसपर हमला बोल रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर की सरकार में जो निर्दलीय विधायक शामिल होने जा रहे वह अपनी राजनीति खत्म रहे हैं। साथ ही हुड्डा ने कहा कि ऐसे में लोग उन्हें जूते मारेंगे।

क्या बोले कांग्रेस नेता: दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “खट्टर सरकार का हिस्सा बनने जा रहे निर्दलीय विधायक अपनी राजनीतिक कब्र खोद रहे हैं। वे लोगों का भरोसा बेच रहे हैं। हरियाणा के लोग ऐसा करने वालों को कभी माफ नहीं करेंगे। लोग उन्हें जूते से मारेंगे।”
Hindi News Today, 25 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

हुड्डा का आरोप: गुरूवार को दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर हरियाणा में निर्दलीय उम्मीदवारों पर दबाव बनाकर सरकार में शामिल कराने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र में यह बिलकुल भी स्वीकार नहीं है। बकौल हुड्डा बीजेपी स्वतंत्र उम्मीदवारों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है क्योंकि उनमें से ज्यादातर हमारे साथ आना चाहते हैं। भरोसेमंद उम्मीदवारों को स्वतंत्र रूप से उस पार्टी को चुनने में सक्षम होना चाहिए, जिसे वे समर्थन करना चाहते हैं। मैं मीडिया के माध्यम से चुनाव आयोग से इसके बारे में अपील करना चाहता हूं।

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले: वरिष्ठ कांग्रेस नेता हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने गुरूवार को कहा था कि हमें थोड़ा और समय मिलता तो पूर्ण बहुमत मिल जाता। परिणाम हरियाणा की बीजेपी सरकार के खिलाफ है। उन्होंने दूसरे दलों से अपील की कि सबको मिलकर एक मजबूत सरकार बनानी चाहिए।