Hapur (Uttar Pradesh) Assembly Election/Chunav Result 2022 Today Live News Updates: Uttar Pradeshमें 403 विधानसभा सीटों पर हुए चुनावों के परिणाम 10 मार्च को आएंगे।

Hapur Assembly Constituency से 2017 में BJP उम्‍मीदवार Vijay Pal ने जीत दर्ज की थीं। 2017 के Uttar Pradesh विधानसभा चुनाव के नतीजे जब आए थे, तो सभी चौंक गए थे। कई सियासी एक्सपर्ट्स हैरान रह गए थे।

Hapur Assembly Constituency से 2017 में BJP उम्‍मीदवार Vijay Pal ने जीत दर्ज की थीं। 2017 के Uttar Pradesh विधानसभा चुनाव के नतीजे जब आए थे, तो बीजेपी की कामयाबी से सभी चौंक गए थे। कई सियासी एक्सपर्ट्स भी हैरान रह गए थे। इस जीत के ल‍िए अम‍ित शाह के चुनावी प्रबंधन को ज‍िम्‍मेदार ठहराया गया था और उन्‍हें चाणक्‍य का नाम तक दे द‍िया गया था।

2017 के व‍िधानसभा चुनाव में Hapur से BJP उम्‍मीदवार Vijay Pal ने जीत दर्ज की थी

Hapur Election Result 2017

Year
Winning Candidate
Party
2017
Vijay Pal
BJP

Hapur Assembly Elections 2017 Candidates List

Candidate Name
Party
Criminal Cases
Education
Age
Asset / Laibilities(Rs.)
Vijay Pal
BJP
0
10th Pass
41
Rs 1,06,76,358 ~ 1 Crore+ / Rs 37,32,119 ~ 37 Lacs+
Anju Urf Muskan
RLD
0
12th Pass
32
Rs 42,54,513 ~ 42 Lacs+ / Rs 0 ~
Arvind Sen
Sarvodaya Bharat Party
0
Post Graduate
53
Rs 3,85,63,559 ~ 3 Crore+ / Rs 81,83,174 ~ 81 Lacs+
Chandra Pal Singh
Swatantra Jantaraj Party
0
12th Pass
38
Rs 3,50,466 ~ 3 Lacs+ / Rs 6,25,000 ~ 6 Lacs+
Dharmendra Singh
Bahujan Mukti Party
0
Graduate
38
Rs 83,07,121 ~ 83 Lacs+ / Rs 0 ~
Gajraj Singh
INC
0
10th Pass
64
Rs 6,07,90,468 ~ 6 Crore+ / Rs 12,00,000 ~ 12 Lacs+
Lala Ram Gautam
IND
0
10th Pass
40
Rs 17,15,855 ~ 17 Lacs+ / Rs 0 ~
Rajpal Singh
IND
0
12th Pass
60
Rs 13,03,107 ~ 13 Lacs+ / Rs 0 ~
Shripal Singh
BSP
0
8th Pass
46
Rs 9,69,23,725 ~ 9 Crore+ / Rs 2,84,66,450 ~ 2 Crore+

18 मार्च 2017 को योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री नियुक्त किए गए थे। साथ ही उत्तर प्रदेश भाजपा प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को डिप्टी-सीएम नियुक्त किया गया था। यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान 7.7 करोड़ पुरुष मतदाता थे, जबकि 6.3 करोड़ महिला वोटर्स थीं। वहीं, थर्ड जेंडर में 6,983 वोटर थे। इस तरह से सूबे में तब कुल मिलाकर 14.05 करोड़ मतदाता थे। उत्तर प्रदेश में बहुमत पाने के लिए सीटों का आंकड़ा 202 है।

17वीं यूपी विधानसभा के लिए 11 फरवरी से आठ मार्च के बीच सात चरण में मतदान हुआ था। इस इलेक्शन में 61.04 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि इससे बीते चुनाव में 58.40 फीसदी वोट डले थे। इस चुनाव में वोटर-वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल (वीवीपैट) मशीनों के साथ ईवीएम का इस्तेमाल किया गया था।

2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए गठबंधन यानी बीजेपी प्लस को कुल 325 सीटें मिली थी. इसमें से अकेले बीजेपी ने 384 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें 312 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं बीजेपी गठबंधन की अन्य दो पार्टियों में अपना दल (सोनेलाल) ने 11 सीटों में नौ सीटें और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी ने आठ में से चार सीटें जीती थीं।

वहीं, मुख्य विपक्षी दल के रूप में सपा और कांग्रेस को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया था। तब इस गठबंधन को मात्र 54 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा था। कांग्रेस को चुनाव में 114 सीटों में केवल सात सीटों पर जीत मिली थी, वहीं समाजवादी पार्टी को 311 सीटों में से केवल 47 सीटों पर जीत मिली।

इन दोनों गठबंधनों के अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी को भी 403 सीटों में से मात्र 19 सीटों पर संतोष करना पड़ा। तब बसपा के कई दिग्गज चुनाव हार गए थे। इसके अलावा रालोद जो इस बार सपा के साथ गठबंधन में है उसे 2017 विधानसभा चुनाव में मात्र एक सीट पर जीत मिली। वहीं, तीन निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल छह सीटें अन्य के खाते में गई थी। बीजेपी ने इस ऐतिहासीक जीत के बाद यूपी में योगी आदित्यनाथ को अपना सीएम बनाया था।

2017 में बीजेपी 384 सीट पर लड़ी थी, जबकि उसका वोट शेयर 39.67 फीसदी थी। बीजेपी पार्टी 312 सीट जीती थी। 403 सीट पर लड़ने वाली बसपा केवल 19 सीटें हासिल कर पाई थी और उसका वोट प्रतिशत 22.23 फीसदी था। 311 सीट पर लड़ने वाली सपा के हिस्से 47 सीटें आई और उसका वोट प्रतिशत 21.82 फीसदी था। वहीं, अन्य का वोट प्रतिशत 2.57% था।

साल 2012 की बात करें तो तब सपा का वोट शेयर 29.15 फीसदी, बसपा का 25.91 प्रतिशत, भाजपा का 15 प्रतिशत, कांग्रेस का 11.63 फीसदी, रालोद का 2.33 प्रतिशत, पीस पार्टी का 2.82 फीसदी, कौमी एकता दल का 0.55 फीसदी और अपना दल का 0.90 फीसदी था। इस चुनाव में कुल वोटिंग 59.5 फीसदी हुई थी।

इस इलेक्शन में 19 फीसदी ऐसे कैंडिडेट्स थे, जिन पर क्रिमिनल केस थे। नौ प्रतिशत ऐसे थे, जिन पर गंभीर आपराधिक केस थे। 20 फीसदी करोड़पति प्रत्याशी, 44 फीसदी ग्रैजुएट या उससे अधिक, आठ फीसदी महिला कैंडिडेट्स और 44 फीसदी ऐसे थे, जिन्होंने अपना पैन नहीं डिक्लेयर किया था।

Hapur विधानसभा सीट Uttar Pradesh की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2017 में BJP के Vijay Pal ने जीत दर्ज की थी। इस बार Hapur विधानसभा सीट के परिणाम, प्रत्याशियों की सूची, विजेता, उपविजेता के वोट शेयर सह‍ित सब कुछ व‍िस्‍तार से जान सकेंगे।Uttar Pradesh के व‍िस्‍तृत चुनाव कवरेज के लिए बने रहें Jansatta.com/elections पर