Gujarat Assembly Election Phase 1 Voting: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के पहले चरण (First Phase) के लिए मतदान (Voting) गुरुवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हो गया। निर्वाचन आयोग के मुताबिक कुल 60.20 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस चरण में 19 जिलों के कुल 89 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए।
आयोग के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में गड़बड़ी की कुछ शिकायतों को छोड़कर सुबह आठ बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया कमोबेश हर जगह शांतिपूर्ण से पूरी हुई। कुछ जगह थोड़ा-बहुत सामान्य विरोध की शिकायतें मिलीं।
राज्य के तापी जिले में सबसे अधिक 72.32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। आदिवासी-प्रभुत्व वाले जिले में व्यारा और निजार दो विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। लगभग 68.09 प्रतिशत मतदान के साथ, नर्मदा जिला दूसरे स्थान पर रहा। सौराष्ट्र क्षेत्र में भावनगर में शाम पांच बजे तक सबसे कम 51.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। नर्मदा के अलावा, चार अन्य जिलों में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया जिनमें नवसारी (65.91 प्रतिशत), डांग (64.84 प्रतिशत), वलसाड (62.46 प्रतिशत) और गिर सोमनाथ (60.46 प्रतिशत) शामिल हैं।
निर्वाचन आयोग ने 104 वर्षीय मतदाता रामजीभाई की तस्वीर ट्वीट की और कहा कि उन्होंने डाक मतपत्र का विकल्प चुनने के बजाय मतदान केंद्र पर आकर मतदान करके लोकतंत्र के उत्सव में भाग लिया। निर्वाचन आयोग ने सुबह 100 वर्षीय मतदाता कामुबेन पटेल की एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें वह वलसाड जिले के उंबरगांव विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी अमिट स्याही दिखा रही हैं। राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान हुआ।
निर्वाचन आयोग ने इस बार 611 सखी मतदान केंद्र बनाए हैं। गुजरात में हो रहे पहले चरण के मतदान को लेकर यहां जानें लेटेस्ट अपडेट…
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने कहा कि मतदान के शुरुआती तीन घंटों में विभिन्न केंद्रों पर गड़बड़ी के कारण 33 बैलट यूनिट, 29 कंट्रोल यूनिट और 69 वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) को बदला गया।
पीएम मोदी को रावण कहने पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात की जनता इसका जवाब वोटों से देगी। उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करने पर कांग्रेस पार्टी की आलोचना की।
गुजरात में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक खत्म हो गया। भावनगर के पलिताना में मतदान के दौरान अलग-अलग राजनीतिक दलों के दो गुटों में झड़प हो गई। जामनगर जिले के जामजोधपुर में महिला मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर उनके लिए कोई अलग बूथ नहीं होने पर विरोध दर्ज कराया। जूनागढ़ में, पुलिस ने कांग्रेस के एक पदाधिकारी को उस समय रोकने की कोशिश की, जब वह अपने कंधे पर रसोई गैस सिलेंडर लेकर मतदान केंद्र की ओर जा रहे थे। निर्वाचन आयोग ने 104 वर्षीय मतदाता रामजीभाई की तस्वीर ट्वीट की और कहा कि उन्होंने डाक मतपत्र का विकल्प चुनने के बजाय मतदान केंद्र पर आकर मतदान करके लोकतंत्र के उत्सव में भाग लिया।
दूसरे चरण के मतदान के लिए गुजरात पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले चरण के मतदान के दौरान गुजरात के गौरव पीएम मोदी G-20 देशों के प्रमुख बन गए हैं। भारत गुरुवार को जी-20 की अध्यक्षता औपचारिक रूप से संभाल लिया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां आर्थिक विषमता, सामाजिक विद्वेष और राजनीतिक तानाशाही पैदा कर रही हैं जो भविष्य में देश को तोड़ देंगी।
गुजरात में अपनी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा है कि उन्हें चाहे जितनी गालियां दी जाए, लेकिन राज्य में कमल ही खिलेगा। विपक्ष की गालियों से यहां की जनता नहीं भ्रमित होगी। वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उनको रावण कहने पर जवाब दे रहे थे।
गरीबी उन्मूलन को लेकर पिछली कांग्रेस सरकारों के दावों पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरोप लगाया कि इस सबसे पुरानी पार्टी के शासन में वास्तव में गरीबी बढ़ी थी क्योंकि इसने केवल नारे लगाए और कोई ठोस काम करने के बजाय देश को गुमराह किया। वह गुजरात में छोटा उदयपुर जिले के बोदेली नगर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां पांच दिसंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होगा।
दोपहर एक बजे तक तापी में सबसे अधिक 46.29 फीसदी मतदान हुआ। इसके बाद डांग में 46.22 प्रतिशत तथा नर्मदा में 46.16 प्रतिशत मतदान हुआ। ये सभी जिले आदिवासी बहुल हैं। पोरबंदर में सबसे कम 30.06 प्रतिशत मतदान हुआ है और बोटाद में 30.12 फीसदी मतदान हुआ है। सूरत में 33.40 प्रतिशत तथा राजकोट में 32.89 प्रतिशत मतदान हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के कलोल में रोड शो कर जनता से भाजपा को फिर से सत्ता में लाने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के कलोल में रोड शो कर जनता से भाजपा को फिर से सत्ता में लाने का आह्वान किया।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक दिसंबर को गुजरात के अरावली में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि आज का दिन काफी अहम है। योगी ने कहा कि आज पहले चरण के मतदान के दौरान गुजरात के गौरव पीएम मोदी जी-20 देशों के प्रमुख बन गए हैं। यह दुनियाभर में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारत के बढ़ती मान-सम्मान को दर्शाता है।
Today is an imp day. Voting is underway for first phase of polls today & today itself Gujarat's gaurav (pride) PM Modi has become Head of G20 countries. It shows PM Modi's leadership & India's increasing reputation at the global level: UP CM Yogi Adityanath, in Aravalli, Gujarat pic.twitter.com/kNT1sV3bnJ
— ANI (@ANI) December 1, 2022
राजकोट कलेक्टर अरुण महेश ने कहा कि मतदान में लोग काफी उत्साह से भाग ले रहे हैं। राजकोट जिले में दोपहर 12 बजे तक 26 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। अभी तक किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है। हम वेबकास्टिंग के जरिए संवेदनशील मतदान केंद्रों पर नजर रख रहे हैं।
People are voting very enthusiastically. In Rajkot district, 26 per cent polling has been recorded till 12 noon. No untoward incident has been reported so far. We are monitoring sensitive polling stations through webcasting: Rajkot Collector Arun Mahesh#GujaratElections2022 pic.twitter.com/HI6HjpjG61
— ANI (@ANI) December 1, 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 104 साल के रामजी भाई ने मतदान केंद्र जाकर अपना मत डाला। रामजी भाई की फोटो को चुनाव आयोग की तरफ से ट्वीट किया गया है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने का कि रामजी भाई की इच्छा और उत्साह सभी के लिए एक प्रेरणा है।
104 year voter Sh Ramji Bhai participated in the festival of #democracy by voting at the polling station instead of opting for postal ballot.
— Election Commission of India (@ECISVEEP) December 1, 2022
His willingness & enthusiasm to vote is an inspiration for everyone!#GoCast your Vote#GujaratElections2022#GujaratAssemblyPolls#ECI pic.twitter.com/flhRUfnSMn
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 18.95% मतदान हुआ। इस बीच आप नेता गोपाल इटालिया ने आरोप लगाया है कि स्लो वोटिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग को ऐसा ही करना है तो फिर चुनाव ही क्यों कराने हैं।
कतारगाम AC मे जानबूझ कर वोटिंग स्लो कराया जा रहा है। @ECISVEEP इस तरीके से भाजपाई गुंडों के दबाव के ही काम करना है तो फिर चुनाव ही क्यो करवाते हो?
— Gopal Italia (@Gopal_Italia) December 1, 2022
पुरे प्रदेश मे ओसत 3.5% मतदान हुआ है लेकिन कतारगाम मे सिर्फ 1.41 ही हो पाया है। एक छोटे से बच्चे को हराने के लिए इतना मत गीरो।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मनसुख मंडाविया ने पहले चरण के लिए अपना वोट डाला है।
Union Health Minister and BJP leader Mansukh Mandaviya casts his vote for the first phase of #GujaratElections2022, in Hanol, Bhavnagar pic.twitter.com/RsIkgxvk2j
— ANI (@ANI) December 1, 2022
केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने सूरत में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि लोग राज्य में डबल इंजन की सरकार के लिए मतदान कर रहे हैं।
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने अमरेली में अपना वोट डाला।
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के पिता और बहन अनिरुद्धसिंह जडेजा और नैना जडेजा ने जामनगर में वोटिंग की। बता दें कि रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा जामनगर उत्तर से भाजपा की उम्मीदवार हैं वहीं अनिरुद्धसिंह और नैना ने कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन दिया है।
बीजेपी उम्मीदवार रीवाबा जडेजा और उनके पति व क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने वोट डालने के बाद लोगों से अपील की कि लोग भारी संख्या में मतदान करने के लिए घरों से निकले।
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सूरत में अपना मताधिकार का इस्तेमाल किया।
#GujaratElections2022 | Gujarat Home minister Harsh Sanghavi cast his vote in Surat. pic.twitter.com/68aopJsc85
— ANI (@ANI) December 1, 2022
आप नेता गोपाल इटालिया ने भावनगर के उमराला में टिंबी केंद्रवर्ती स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला।
गुजरात चुनाव में वोट डालने के दौरान नवसारी के बांसदा से कांग्रेस प्रत्याशी अनंत पटेल बिरसा मुंडा की तस्वीर लेकर पोलिंग बूथ पर पहुंचे। इससे पहले उन्होंने माता पिता का आशीर्वाद लिया।
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में उमरगाम में 100 वर्षीय कमुबेन लालाभाई पटेल ने अपना वोट डाला।
गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा, “हर जगह कुछ न कुछ नयापन आना चाहिए। विजय रूपाणी जी को मुख्यमंत्री बनाया गया फिर वे राज्य सभा में रहे, ये बदलाव होता रहता है। उन्होंने खुद कहा कि मैं इस बार चुनाव लड़ना नहीं चाहता हूं।”
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वोटिंग की अपील करते हुए ट्विटर पर लिखा, “गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है, वोट करें. रोजगार के लिए, सस्ते गैस सिलेंडर के लिए
किसानों की कर्ज माफी के लिए, गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए, भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।”
अमरेली से कांग्रेस विधायक परेश धनानी साइकिल पर गैस सिलेंडर लेकर वोट डालने के लिए घर से निकले। ऐसा कर धनानी ने गैस और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की ओर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की।
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और उनकी पत्नी ने पहले चरण में नवसारी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा, “मैं लोगों से वोट डालने की अपील करता हूं। लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान जरूरी है। मुझे विश्वास है कि बीजेपी गुजरात में सातवीं बार सरकार बनाएगी।” उन्होंने कहा कि इस बार राजकोट की चारों सीटें बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी क्योंकि बीजेपी के प्रत्याशी ने अच्छे प्रचार-प्रसार किया है।
वोट डालने के बाद रिवाबा जडेजा ने कहा, “कोई कठिनाई नहीं है। एक ही परिवार में अलग-अलग विचारधारा के लोग हो सकते हैं। मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा है। हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी।”
राजकोट में क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने डाला वोट। वह जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ रही हैं।
गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, पहले चरण के उम्मीदवारों में 70 महिलाएं और 339 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। 89 सीटों में से 14 अनुसूचित जनजाति और सात दलितों के लिए आरक्षित हैं। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। आयोग ने इस बार विशेष मतदान केंद्र भी बनाए हैं। इनमें 89 मॉडल मतदान केंद्र हैं। दिव्यांगों द्वारा संचालित 89 केंद्र हैं। 89 पर्यावरण अनुकूल मतदान केंद्र हैं। 611 सखी मतदान केंद्र तथा 18 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित होंगे।