राजनीति में नित नए प्रयोग करने वाले AAP के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ी घोषणा की है। इंडिया टुडे चैनल के साथ बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमें पूरी उम्‍मीद है कि हमारी पार्टी के कैंडिडेट जीतने के बाद दूसरे दलों में नहीं जाएंगे, लेकिन गोवा की पॉलिटिक्‍स बहुत ही दूषित और जहरीली हो गई है। राज्‍य के लोग भी हमसे यही सवाल पूछ रहे हैं- क्‍या आपको लगता है आपका कैंडिडेट पार्टी छोड़कर नहीं जाएगा? यही कारण है कि हमने पार्टी उम्‍मीदवार से हलफनामे पर दस्‍तखत करवाए हैं, जिसे हम गोवा में डोर टू डोर कैंपेन के दौरान घर-घर बांट रहे हैं। हम वोटर्स को बता रहे हैं कि अगर आपका MLA पार्टी बदलता है तो उस पर मुकदमा करो। उस पर पर धोखाधड़ी का केस करो, हलफनामे में गलत जानकारी देने का केस करो।”

अरविंद केजरीवाल से गोवा में कांग्रेस पार्टी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन को लेकर भी सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में उन्‍होंने स्‍पष्‍ट तौर से इनकार कर दिया। केजरीवाल से पूछा गया कि गोवा के बारे में उन्‍हें सबसे अच्‍छी बात क्‍या लगती है? इसके जवाब में उन्‍होंने कहा- यहां के लोग, वे बड़े ही इमानदार और स्‍वीट हैं, लेकिन यहां की राजनीति बहुत गंदी है। केजरीवाल ने कहा, “हम 7 साल से दिल्‍ली की सत्‍ता में हैं। हमने देश की सबसे इमानदार सरकार दी है। हमने देश को एक उम्‍मीद दी है कि ये हो सकता है। उन्‍होंने (विपक्षी दलों) देश को 70 साल तक बर्बाद किया है।”

गोवा में अपने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से मुलाकात का अनुभव बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि ज्‍यादातर ग्रामीण लोगों ने उनसे एक ही मांग की, वो बोले कि जैसे आपने दिल्‍ली में स्‍कूल और अस्‍पतालों में काम किया है, वैसे ही यहां पर भी कर दो। दिल्‍ली की जनता ने हमें एक बार मौका दिया और तब से हम वहां दो बार चुनाव जीत चुके हैं। अगर गोवा, पंजाब, उत्‍तराखंड के लोग हमें एक बार मौका देते हैं तो वे किसी और पार्टी को वोट देना बंद कर देंगे।

गोवा में सीएम कैंडिडेट के तौर अमित पालेकर का चुनाव करने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा, “वह पढ़-लिखे आदमी हैं। वह इमानदार हैं और गोवा के लिए जान देने को भी तैयार हैं। वह गोवा की हैरीटेज बिल्डिंग को गिराए जाने के खिलाफ किस तरह विरोध पर अड़े थे। उन्‍होंने पांच कुछ खाया नहीं था, उनकी पत्‍नी, बच्‍चे कितने चिंतित थे। अमित पालेकर ही थे, जिन्‍होंने लिक्विड ऑक्‍सीजन की कमी को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

केजरीवाल ने आगे कहा कि अमित पालेकर भंडारी समुदाय से आते हैं, जो कि गोवा की कुल आबादी का 35 प्रतिशत है। बीते 60 सालों में गोवा में इस कम्‍युनिटी से केवल एक ही सीएम बना है, वो भी मात्र ढाई साल के लिए।