Goa Election 2022: गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। गोवा की 40 सीटों पर विभिन्न पार्टियों के 301 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच दिख रहा है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी, टीएमसी, शिवसेना-एनसीपी गठबंधन भी मैदान में है। वहीं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर बीजेपी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय पणजी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
बता दें कि गोवा में राज्यपाल और उनकी पत्नी ने सुबह ही मतदान किया। जबकि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपनी पत्नी के साथ मतदान करने से पहले श्री रुद्रेश्वर देवस्थान मंदिर में पूजा अर्चना की। प्रमोद सावंत ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह ही उनसे फोन पर बात की और उन्हें शुभकामनाएं दी है। प्रमोद सावंत ने उम्मीद जताई कि बीजेपी को गोवा प्रदेश में 22 से अधिक सीटें मिलेंगी और बीजेपी की सरकार बनेगी।
उत्पल पर्रिकर को लेकर भी मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उत्पल पर्रिकर और माइकल लोबो दोनों नेता चुनाव नहीं जीतेंगे, क्योंकि जनता बीजेपी के साथ है और बीजेपी को बहुमत देगी। बता दें कि गोवा में 11 बजे तक 26% से अधिक मतदान हो चुका है और गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी कहा है कि हम चाहते हैं कि गोवा में मतदान का रिकॉर्ड टूटे।
वहीं कांग्रेस के नेता माइकल लोबो ने कहा कि लोग विधानसभा क्षेत्र के लिए नहीं बल्कि गोवा के लिए मतदान कर रहे हैं। हम गोवा की बात जब करते हैं तब बेरोजगारों की बात करते हैं, खनन बंद होने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि लोग भविष्य के लिए मतदान कर रहे हैं।
2017 के चुनावों के दौरान राज्य में 82.56 प्रतिशत मतदान हुआ था। उस समय कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को 13 पर जीत मिली थी। तबप बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाने के लिए कुछ क्षेत्रीय संगठनों और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठबंधन किया था।
गोवा में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (भाजपा), उत्पल पर्रिकर (निर्दलीय), विपक्ष के नेता दिगंबर कामत (कांग्रेस), पूर्व सीएम चर्चिल अलेमाओ (टीएमसी), रवि नाइक (भाजपा), लक्ष्मीकांत पारसेकर (निर्दलीय), पूर्व डिप्टी सीएम विजय सरदेसाई (जीएफपी) और सुदीन धवलीकर (एमजीपी) शामिल हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार 11 बजे तक गोवा में 26.63 फीसदी मतदान हुआ।
जेपी नड्डा ने ट्विट कर लिखा कि, "लोकतंत्र को सशक्त बनाने में हमारे गोवा के नागरिकों का बड़ा योगदान रहा है। यहां प्रदेश के विकास और सभी के कल्याण के लिए काम करने वाली, सशक्त और स्थिर सरकार की आवश्यकता है। आप सभी से अनुरोध है कि आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर गोवा को स्थिर सरकार देने में अपना योगदान सुनिश्चित करें।"
गोवा में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार अमित पालेकर ने अपनी मां के साथ वोट डाला। अमित पालेकर ने कहा कि बदलाव के लिए यह हमारा क्षण है।
गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि, "चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है और 11.04 फ़ीसदी वोट डाले हो चुके हैं। हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करें और वोटिंग का रिकॉर्ड टूटे। मॉक पोल के दौरान पांच कंट्रोल यूनिट और 11 VVPAT'S को बदला गया है और यह एक सामान्य प्रक्रिया है।"
चुनाव आयोग के अनुसार गोवा में सुबह 9 बजे तक 11.04 फीसदी मतदान हो चुका है।
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने अपना वोट डाला और उसके बाद कहा कि, "मैं अभी कोटोंबी गांव में हूं और मैंने अपना वोट डाला है। मैं जनता से अपील करता हूं कि बड़ी संख्या में आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। बीजेपी सरकार के कार्य सबके सामने हैं। उत्पल पर्रिकर और माइकल लोबो चुनाव नहीं जीतेंगे क्योंकि बीजेपी गोवा में बहुमत के साथ आ रही है।"
कलंगुट से कांग्रेस उम्मीदवार माइकल लोबो ने कहा कि लोग विधानसभा क्षेत्र के लिए नहीं बल्कि गोवा के लिए मतदान कर रहे हैं। जब हम गोवा की बात करते हैं तो हम बेरोजगार लड़के-लड़कियों की बात करते हैं, पिछले 10 वर्षों से खनन बंद होने की बात करते हैं, पर्यटन उद्योग की समस्याओं के बारे में बात करते हैं। लोग भविष्य के लिए मतदान करने जा रहे हैं।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उनकी पत्नी सुलक्षणा सावंत ने हरवालेम के श्री रुद्रेश्वर देवस्थान मंदिर में पूजा अर्चना की।
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उत्पल पर्रिकर पणजी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह मुझे फोन कर शुभकामनाएं दी हैं। हमें उम्मीद हैं कि गोवा में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। मुझे विश्वास है कि हमें इस बार 22 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी। इस बार भी लोग भाजपा को ही वोट देंगे।
गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई और उनकी पत्नी रीथा श्रीधरन ने तालेगाव विधानसभा क्षेत्र के 15 नंबर बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
गोवा विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए कुल 301 उम्मीदवार मैदान में है। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर पणजी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में है।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सैंक्वेलिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। प्रमोद सावंत दो बार विधायक भी चुने जा चुके हैं। वहीं गोवा में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे अमित पालेकर सैंटाक्रूज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
