सत्ताधारी पार्टी की सहयोगी एमजीपी ने बुधवार (4 जनवरी) को कहा कि वह भाजपा नीत गोवा सरकार से गुरुवार (5 जनवरी) को समर्थन वापस लेगी। वहीं राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग की ओर से घोषित किए गए राज्य विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम का स्वागत किया। गोवा में चार फरवरी को चुनाव कराने के चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के अध्यक्ष दीपक धवलीकर ने कहा, ‘हम कल सुबह 11 बजे भाजपा नीत सरकार से समर्थन वापस लेंगे।’ धवलीकर ने अपने भाई सुदीन धवलीकर के साथ कहा, ‘हमने पहले कहा था कि हम आचार संहिता का ऐलान होने के बाद समर्थन वापस लेंगे। हम अपने रुख पर कायम हैं। अब हम अपने दम पर या सामान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ चुनाव पूर्व समझौते कर चुनाव लड़ने को स्वतंत्र हैं।’
उनके भाई सुदीप को हाल में लक्ष्मीकांत पारसेकर की कैबिनेट से निकाल दिया गया था। उन्होंने कहा कि एमजीपी की केंद्रीय समिति पार्टी की भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को बैठक करेगी। सत्ताधारी भाजपा ने भी चुनाव की तारीख का स्वागत किया। पार्टी की गोवा इकाई के प्रमुख विनय तेंदुलकर ने कहा, ‘भाजपा किसी भी समय चुनाव का सामना करने को तैयार है। हम पहले ही 35 निर्वाचन क्षेत्रों में विजय संकल्प रैलियों का आयोजन कर चुके हैं। उम्मीदवारों का चयन करने की प्रक्रिया अंतिम पड़ाव पहुंच गई है।’ उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए बहुमत हासिल करना मुश्किल नहीं है क्योंकि सरकार और संगठन के माध्यम से यह हमेशा मतदाताओं के संपर्क में रही है।
तेंदुलकर ने कहा, ‘निर्वाचन क्षेत्रों में हमारे मंडल हैं और हमारा कैडर बूथ स्तर तक है। संगठनात्मक ढांचा ही हमारी ताकत है।’ कांग्रेस पार्टी ने भी तारीख का स्वागत करते हुए कहा कि गोवा के लोगों के लिए यह वक्त राज्य को भाजपा नीत सरकार के भ्रष्ट शासन से मुक्त कराने का है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव गिरीश चोडंकर ने कहा, ‘हम पूरी तरह से तैयार हैं। ब्लॉक स्तर पर हमारा संगठन सक्रिय है। हमें पहले से ही उम्मीद थी कि चुनाव फरवरी में होगा इसलिए यह हमारे लिए चौकाने वाला नहीं है।’ उन्होंने कहा कि पार्टी 10 जनवरी तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी जो नामंकन भरने की अंतिम तारीख से बहुत पहले है। समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन पर उन्होंने कहा कि इस बाबत फैसला पार्टी आलाकमान की ओर से लिया जाएगा।
राज्य में पहली बार चुनाव लड़ने जा रही आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि जल्दी तारीख का ऐलान पार्टी के लिए फायदेमंद है जो पहले ही अधिकतम प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है और अपना चुनाव घोषणा पत्र भी जारी कर चुकी है। गोवा चुनाव में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एल्विस गोम्स ने कहा, ‘हम जल्दी चुनाव का स्वागत करते हैं। हम अकेली पार्टी हैं जिसने अधिकतम उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। हमारे अलग अलग चुनाव घोषणा पत्र तैयार हैं और सार्वजनिक हो गए हैं।’ उन्होंने दावा किया कि आप अन्य पार्टियों से कोसो आगे है जिन्हें अभी अपने प्रत्याशियों और चुनाव घोषण पत्र पर फैसला करना है। गोम्स ने कहा, ‘बचे हुए चार उम्मीदवारों की घोषणा अगले दो-तीन दिन में कर दी जाएगी।’

