दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई है, इस समय धुएं का एक बड़ा गुबार आसमान में देखने को मिल रहा है और दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। किस वजह से ये भीषण आग लगी अभी तक साफ नहीं, लेकिन दावा किया जा रहा है कि स्थिति अब नियंत्रण में है।

यहां पर समझने वाली बात ये है कि गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है, तापमान में जिस तरह से बढ़ोतरी हो रही है, उस वजह से भी गाजीपुर की लैंडफिल साइट पर आग लग सकती है। अब इस बार आग का कारण क्या है, अभी तक साफ नहीं, लेकिन बड़ी बात ये है कि 2020 में गर्मियों के मौसम में ही लैंडफिल में 5 दिनों तक लगातार आज धधकती रही थी, काफी मशक्कत के बाद तब आग पर काबू पाया गया था।

अब 4 साल बाद फिर गाजीपुर के लोगों को वो मंजर देखना पड़ रहा है। कूड़े के ढेर में भयंकर आग लग चुकी है, धुंआ लगातार उठ रहा है और कई प्रकार की जहरीली गैस हवा को प्रदूषित कर रही हैं। दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने भी इस आग का संज्ञान ले लिया है और उनके मुताबिक कई अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

गाज़ीपुर लैंडफिल साइट की बात करें तो ये 70 एकड़ तक में फैला हुआ है, वर्तमान में इसकी ऊंचाई 55 मीटर चल रही है, कई सरकारें आई कई सरकारें चली गईं, लेकिन अभी तक कूड़े के ढेर से दिल्ली की जनता को राहत नहीं मिली है।