Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने इस बार गाजियाबाद सीट (Ghaziabad) से जनरल वीके सिंह का टिकट काटकर विधायक अतुल गर्ग (Atul Garg) को टिकट दिया है। अपनी उम्मीदवारी घोषित होने के बाद जब वे कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे तो अतुल गर्ग और बीजेपी नेताओं पर गुस्सा भड़क उठा। खबरें हैं कि इस दौरान गर्ग के साथ भी कुछ आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की की है।
जानकारी के मुताबिक यह वाकया हापुड़ के धलौना विधानसभा क्षेत्र के पास छिजारसी टोल प्लाजा के पास हुआ है। वहीं यह भी कहा गया है कि जब बीच-बचाव करने के लिए गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा आगे आए तो उन्हें भी विरोध का सामना करना पड़ा। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो कि वहां मौजूद किसी शख्स द्वारा रिकॉर्ड कर लिया गया था।
इस मुद्दे पर जब लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग से बात की गई तो उन्होंने भी धक्का मुक्की की बात तो स्वीकारी लेकिन मारपीट की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि जनरल वीके सिंह के चुनाव न लड़ने को लेकर ठाकुर बाहुल्य ये इलाका बीजेपी से नाराज था, जिसका अंजाम धक्का-मुक्की और टकराव के तौर पर देखने को मिला।
बीजेपी ने घटना को बताया अफवाह
लोकसभा प्रत्याशी के साथ हुए इस विवाद को लेकर जब धौलाना के ही बीजेपी विधायक के साथ चर्चा की गई, तो उनका कहना था कि नाराजगी नहीं है और अतुल गर्ग को जनता से भारी समर्थन मिलने वाला है। बीजेपी प्रत्याशी के साथ धक्का-मुक्की को लेकर एक नया वीडियो सामने आया, जिसमें टकराव के दावों को खारिज किया गया है।
बीजेपी ने अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। बता दें कि गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह ने खुद चुनाव न लड़ने की बात कही थी और जनता का धन्यवाद देते हुए एक्स पर एक पोस्ट भी किया था। जनरल वीके सिंह के एलान के कुछ समय बाद ही बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी थी।
चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक गाजियाबाद में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून 2024 को आएंगे।
