लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चुका है, पहले चरण से शुरू हुआ सफर अब पांचवें चरण में शामिल होने जा रहा है। 20 मई को देश में पांचवें चरण की वोटिंग होने जा रही है जब 49 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत तय होगी। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान इन 49 सीटों पर बीजेपी की लहर साफ दिखाई पड़ी थी, कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीत पाई थी और बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 41 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी।

बड़ी बात ये है कि 2019 के चुनाव में कांग्रेस अपने गढ़ अमेठी में हार गई थी और सोनिया गांधी की वजह से सिर्फ रायबरेली सीट पर कब्जा हुआ था। इस बार फिर पांचवें चरण की वोटिंग में अमेठी और रायबरेली सीट पर भी वोटिंग होने जा रही है। रायबरेली में राहुल गांधी कांग्रेस की तरफ से ताल ठोक रहे हैं तो अमेठी में देश की सबसे पुरानी पार्टी ने स्मृति ईरानी के सामने के एल शर्मा को मौका दिया है। आइए यहां आपको बताते हैं कि पांचवें चरण की 49 सीटों के लिए कहां-कहां वोटिंग होने जा रही है-

राज्यकितनी सीटेंकहां वोटिंग
बिहार5सीतामढ़ी
मधुबनी
मुजफ्फरपुर
सारण
हाजीपुर
जम्मू कश्मीर1बारामूला
महाराष्ट्र13धुले
डिंडोरी
नासिक
कल्याण
पालघर
भिवंडी
ठाणे
मुंबई उत्तर
मुंबई उत्तर-पूर्व
मुंबई दक्षिण-मध्य
मुंबई दक्षिण
मुंबई उत्तर-पश्चिम
मुंबई उत्तर-मध्य
ओडिशा5बारगढ़
सुंदरगढ़
बोलंगीर
कंधमाल
अस्का
उत्तर प्रदेश13मोहनलालगंज
अमेठी
रायबरेली
जालौन
झांसी
हमीरपुर
बाँदा
कौशांबी
कैसरगंज
गोंडा
लखनऊ
बाराबंकी
फैजाबाद
पश्चिम बंगाल7बनगांव
हावड़ा
उलूबेरिया
श्रीरामपुर
हुगली
आरामबाग
बैरकपुर
झारखंड3चतरा
कोडरमा
हजारीबाग

उत्तर प्रदेश का हाल

अब कहां-कहां वोटिंग होने जा रही है, ये पता चल चुका है, लेकिन ज्यादा डिटेल में जानने के लिए ये समझना ज्यादा जरूरी है कि पिछली बार इन सीटों पर हर पार्टी का कैसा प्रदर्शन रहा था। अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो बीजेपी ने पांचवें चरण में तब एक तरह से क्लीन स्वीप किया था। पिछले चुनाव में 14 में से 13 सीटें बीजेपी ने अपने नाम की थी सिर्फ रायबरेली कांग्रेस के खाते में गई। इस बार के चुनाव में बीजेपी खुद सभी 14 सीटों पर लड़ रही है, समाजवादी पार्टी 10 सीटों पर और 4 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी भी मैदान में खड़े हैं।

बिहार-झारखंड का हाल

बिहार की जिन पांच सीटों पर वोटिंग होने जा रही है, पिछली बार उन सारी सीटों पर एनडीए का कब्जा था, यानी कि विपक्ष का सूपड़ा साफ हुआ था। वही झारखंड की बात करें तो सभी तीनों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। इस बार इंडिया गठबंधन क्योंकि बिहार और झारखंड में एकजुट होकर चुनाव लड़ रहा है, जानकार मुकाबले को कुछ तगड़ा मान रहे हैं।

महाराष्ट्र का हाल

पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13 सीटों पर वोटिंग होने जा रही है। पिछले चुनाव में एनडीए ने क्लीन स्वीप करते हुए सभी 13 सीटों पर अच्छे अंतर से जीत दर्ज की थी। उस चुनाव में एक बड़ी बात ये थी कि शिवसेना के खाते में 7 सीटें गई थीं, वहीं बीजेपी ने 6 सीटें जीती थीं। लेकिन इस बार एक बड़ा परिवर्तन हुआ है, शिवसेना दो भागों में बंट चुकी है- उद्धव गुट और शिंदे गुट। बीजेपी शिंदे गुट के साथ है तो वहीं उद्धव गुट शरद पवार के साथ चल रहा है। इसी तरह एनसीपी का भी एक धड़ा बीजेपी के साथ है तो दूसरा शरद पवार के साथ खड़ा है।

बंगाल और ओडिशा का हाल

पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर वोटिंग होने जा रही है। पिछले चुनाव में ममता बनर्जी की टीएमसी ने चार सीटें जीत ली थी, वहीं बीजेपी 3 सीटें जीतने में कामयाबर हुई थी, यानी कि मुकाबला काफी काटे का रहा था। इसी तरह ओडिशा में पांच सीटों पर वोटिंग हुई थी, जहां बीजेपी चार सीटें जीतने में सफल रही, वही बीजेडी सिर्फ एक पर सिमट गई।

पांचवें चरण की हाई प्रोफाइल सीटें

अब कहने को पांचवें चरण में 49 सीटों पर वोट पड़ना है, लेकिन यहां भी कुछ ऐसी खास सीटें हैं जिन पर पूरे देश की नजर है। आइए जानते हैं कि पांचवें चरण की हाई प्रोफाइल सीटें कौन-कौन सी है-

सीटNDAविपक्ष
अमेठीस्मृति ईरानी (बीजेपी)के एल शर्मा (कांग्रेस)
रायबरेलीदिनेश प्रताप सिंह (बीजेपी)राहुल गांधी (कांग्रेस)
लखनऊराजनाथ सिंह (बीजेपी)रविदास महरोत्रा (सपा)
सारणराजीव प्रताप रूढ़ी (बीजेपी)रोहिणी आचार्य (आरजेडी)
मुंबई उत्तरपीयूष गोयल (बीजेपी)भूषण पाटिल (कांग्रेस)
मुंबई उत्तर मध्यउज्ज्वल निकम (बीजेपी)वर्षा गायकवाड़ (कांग्रेस)
कल्याणश्रीकांत शिंदे (शिवसेना)वैशाली दारेकर-राणे (उद्धव गुट)