एग्जिट पोल आने के बाद से ही इंडिया गठबंधन में हलचल तेज हो चुकी है। कैमरे के सामने जरूर तमाम पोल्स को सरकारी बताकर खारिज किया जा रहा है, लेकिन सियासी गलियारों में चिंता की लकीरें नेताओं के चेहरे पर आ चुकी हैं। इस बीच अब आज रविवार को इंडिया गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मुलाकात करने जा रहा है। यह प्रतिनिधिमंडल कुल तीन मांगों के साथ चुनाव आयोग से मिलने जा रहा है।

क्या हैं विपक्ष की मांगें?

तीन मांगे इस प्रकार हैं- VVPAT में पर्ची का मिलान हो, पोस्टल बैलेट की काउंटिंग पहले हो, हर राउंड के बाद प्रत्याशियों को डाटा जारी किया जाए। अब यह सारी वो मांगें है जो पहले भी विपक्ष लगातार करता रहा है, चुनाव आयोग ने कई बार ऐसा किया भी है। एक बार फिर इन्हीं मांगों के साथ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोपहर साढ़े चार बजे एक प्रतिनिधिमंडल ईसी से बातचीत करने वाला है।

क्या बता रहे एग्जिट पोल?

जानकारी के लिए बता दें कि इस बार एग्जिट पोल्स के जो आंकड़े सामने आए हैं उनमें मोदी सरकार की प्रचंड सुनामी की भविष्यवाणी कर दी गई है। तीसरी बार मोदी सरकार केंद्र में बनने जा रही है। इसके ऊपर बीजेपी अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ती भी दिखाई दे रही है, ज्यादातर पोल्स में उसका आंकड़ा 400 के भी काफी करीब पहुंचता हुआ दिख रहा है।

चैनल/एजेंसीएनडीएइंड‍ियाअन्‍य
इंडिया टुडे-एक्सिस-माई इंडिया361-401131-1668-20
एबीपी न्यूज-सी वोटर353-383152-1824-12
इंडिया टीवी-सीएनएक्स371-401109-13928-38
र‍िपब्‍ल‍िक भारत-मैट्रीज353-368118-13343-48
न्यूज 24-टुडेज चाणक्या 40010736
जन की बात362-392141-16110-20
न्‍यूज नेशन342-378153-16921-23
र‍िपब्‍ल‍िक टीवी-पी मार्क35915430
इं‍ड‍िया न्‍यूज-डी डायनाम‍िक्‍स37112547
दैनिक भास्कर281-350145-20133-49
टाइम्स नाऊ-ईटीजी35815233
टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट34216635
इंडिया डेली लाइव360-40696-11630-60

इंडिया गठबंधन की क्या प्रतिक्रिया?

इस समय एक तरफ बीजेपी की तरफ से इन एग्जिट पोल्स का दिल खोलकर स्वागत किया गया है, वही इंडिया गठबंधन के तमाम नेता 4 जून तक इंतजार करने के लिए बोल रहे हैं। जयराम रमेश ने तो कहा है कि मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए इस तरह के एग्जिट पोल्स किए गए हैं, मीडिया वालों पर दबाव बनाया गया है। इसी तरह राहुल गांधी ने भी इन पोल्स को मोदी पोल बताकर खारिज कर दिया है। इंडिया गठबंथन अभी भी 295 सीटें जीतने का दावा कर रहा है, उसका मानना है कि वो एक सीट भी इस लक्ष्य से कम नहीं जीतने वाला है।