मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने पूरी ताकत झोंक दी है। तीन बार से मुख्यमंत्री शिवराज के भरोसे ही बीजेपी अपना कैंपेन अंतिम चरण में ले जा रही है। जन आशीर्वाद यात्रा के बाद शिवराज खुद 229 सीटों पर जाकर चुनाव प्रचार का टारगेट पूरा कर रहे हैं। अपनी सीट (बुधनी) का जिम्मा बेटे कार्तिकेय और पत्नी साधना को दे दिया है।
आम लोगों के बीच मामा के नाम से जाने जाने वाले शिवराज के कुर्तों की इस बार जमकर चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान अपने पहनावे को लेकर इस बार कहीं ज्यादा सचेत हैं। कुछ लोग इसके पीछे उनका नया स्टाइल बता रहे हैं तो कुछ टोटका करार दे रहे हैं।
चर्चा में शिवराज के कलरफुल कुर्ते
शिवराज सिंह चौहान के कलरफुल कुर्ते इस बार चर्चा का विषय बने हुए हैं। राजनीतिक जीवन में आने के बाद शिवराज लगातार कुर्ते-पायजामे में ही नजर आए हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपने लिबास में रंगों की संख्या लगता है बढ़ा दी है। इन कुर्तों पर मोदी और नेहरू जैकेट पहनना पसंद करते हैं।
लिस्ट में आए नए रंग
शिवराज को करीब से जानने वालों का कहना है कि पहले मामा सफेद कुर्ते ज्यादा पहनते थे लेकिन अब कई रंग उनकी लिस्ट में शुमार हो चुके हैं। 59 साल के शिवराज ज्यादातर कपड़े भोपाल में ही सिलवाते हैं। आजकल वे भगवा, बैंगनी, क्रीम कलर, पीले नीले रंग के कुर्ते में कई मौकों पर नजर आ चुके हैं।
काले रंग से बनाई दूरी
शिवराज को आजकल रंग-बिरंगे धारीदार कुर्ते में ज्यादा देखे जा रहे हैं. इन कुर्तों में काले रंग को जगह नहीं है. बाकी लगभग हर रंग को वे अपने पहनावे में महत्व दे रहे हैं. किसी संस्था, समुदाय के प्रोग्राम में जाने पर भी शिवराज की टीम इस बात का ख्याल रखती है कि वे प्रतीक चिन्ह जैसे टोपी, माला, पगड़ी में ज्यादा नजर न आएं।