पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के संपन्न होने के बाद नतीजों के घोषित होने से पहले एग्जिट पोल ने सियासी हलचलें बढ़ा दी हैं। उत्तर प्रदेश से लेकर गोवा तक तमाम राजनीतिक अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। वहीं, गोवा में एग्जिट पोल के अनुमान के बाद कांग्रेस और भाजपा के खेमे में हलचल तेज हो गई है। गोवा में एग्जिट पोल के मुताबिक, किसी भी दल को बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है। कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को गुरुवार दोपहर तक होटल में रहने को कहा है। वहीं, भाजपा ने भी अपने उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है।
पणजी में भाजपा ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की मीटिंग बुलाई है जिसमें सीएम प्रमोद सावंत, प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और सीटी रवि भी मौजूद रहेंगे। वहीं, कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घेराबंदी करते हुए सभी को एक साथ रहने की बात कर रही है। पार्टी ने सभी उम्मीदवारों को होटल में ही रहने को कहा है, जहां कुछ अन्य नेता भी मौजूद हैं। कांग्रेस ने कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को विशेष पर्यवेक्षक बनाकर गोवा भेजा है, जो इस तरह की स्थितियों का सामना पहले भी कर चुके हैं।
दूसरी तरफ, पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे भगवंत मान चंड़ीगढ़ पहुंच रहे हैं। यहां से वह गुरुवार सुबह 8 बजे धुरी के मतगणना स्थल पहुंचेंगे। एग्जिट पोल में पंजाब में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने के आसार जताए गए हैं। इसके बाद से राज्य में सियासी हलचलें बढ़ी हुई हैं।
कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
कांग्रेस ने महासचिव मुकुल वासनिक, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव और विंसेंट पाला को मणिपुर की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी के महासचिव अजय माकन और प्रवक्ता पवन खेड़ा को पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है। राज्यसभा सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा इस वक्त देहरादून में हैं। उनका कहना है कि त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में चुनाव में जीत करने वाले नेताओं को राजस्थान ले जाया जा सकता है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस की जीत का दावा किया। हालांकि, उन्होंने इस बात के संकेत दिए कि वो ऐसे नेताओं का सहयोग ले सकते हैं जिन्हें किसी वजह से टिकट नहीं मिल पाया।
एग्जिट पोल के मुताबिक, गोवा में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांंटे की टक्कर का अनुमान जताया जा रहा है। एग्जिट पोल के अनुमान आने के बाद मंगलवार को गोवा के सीएम प्रमोद सांवत और राज्य भाजपा के अध्यक्ष सदानंद तानावडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।
उधर, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की अपील के बाद पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मतगणना स्थल के बाहर जमा हैं। मेरठ के हस्तिनापुर से सपा उम्मीदवार योगेश वर्मा एक खुली जीप में खड़े होकर दूरबीन से ईवीएम की निगरानी करते देखे गए।
उधर, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक 10 मार्च को पीपीसीसी कार्यालय (कांग्रेस भवन, सेक्टर 15) में शाम 5 बजे होगी। पंजाब कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों से अनुरोध हैं कि वे इसमें शामिल हों।”