Election Results 2019: बीजेपी ने मोदी लहर के दम पर 2019 के लोकसभा चुनाव में 2014 से भी बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी को इस चुनाव में 302 सीटों पर जीत मिली है। पार्टी ने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह पहली बार है कि कोई गैर-कांग्रेस दल बहुमत के साथ दोबारा सरकार बना रहा है। बीजेपी ने कई राज्यों की सभी सीटों पर जीत हासिल की है और विपक्ष का खाता भी नहीं खुल सका।
Election Results 2019 LIVE Updates: यहां देखें नतीजे
लेकिन चार ऐसे राज्य भी हैं जहां मोदी लहर फेल हो गई। इन राज्यों में बीजेपी का खाता तक नहीं खुल सका। इन चार राज्यों में से एक केंद्र शासित प्रदेश भी है। बीजेपी केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुदुच्चेरी के वोटर्स को अपनी ओर खींच पाने में नाकामयाब रही।
Loksabha Election 2019 Results live updates: See constituency wise winners list
गुरुवार (23 मई 2019) को बीजेपी की जीत के बाद पार्टी हेडक्वाटर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इस चुनाव में 17 राज्यों में बीजेपी का वोट शेयर 50 फीसदी रहा। अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश में हमें 50 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल हुए हैं।’
गौरतलब है कि बीजेपी ने अपने दम पर 302 सीटें जीती हैं तो वहीं बीजेपी की अगुआई वाले ने एनडीए 352 सीटों पर जीत हासिल की। 2014 की तरह 2019 लोकसभा चुनाव में अपने अकेले के दम पर बहुमत हासिल किया है। उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन के बावजूद पार्टी ने राज्य की 80 सीटों में से बीजेपी के खाते में 62 सीटें आईं जबकि बीएसपी को 10 और एसपी को 5 लोकसभा सीटें मिलीं हैं। आरएलडी के खाते में एक भी सीट नहीं गई।
वहीं बात करें पश्चिम बंगाल की तो बीजेपी ने यहां 18 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस देशभर में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। कांग्रेस के अगुआई वाले यूपीए को महज 87 सीटें ही हासिल हुई हैं। वहीं अन्य को 103 सीटें।

