Election Results 2019: लोकसभा चुनाव में एतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। पीएम मोदी और शाह ने उनसे आशीर्वाद लिया।

Election Results 2019 LIVE Updates: यहां देखें नतीजे

इस दौरान पीएम ने कहा ‘आज बीजेपी की सफलता लाल कृष्ण आडवाणी जैसे नेताओं द्वारा दशकों तक पार्टी को खड़ा करने के लिए कई गई मेहनत का नतीजा है। उन्होंने लोगों को एक नई वैचारिक सोच प्रदान की।’ वहीं जोशी से मुलाकात के बाद पीएम ने कहा ‘मुरली मनोहर जोशी विद्वान और बुद्धिजीवी हैं। भारतीय शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में उनका योगदान सराहनीय है। उन्होंने हमेशा पार्टी को मजबूती प्रदान की और मुझ सहित कई कार्यकर्ताओं का समय-समय पर मार्गदर्शन किया। आज उनसे मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।

Loksabha Election 2019 Results live updates: See constituency wise winners list

मालूम हो कि इस बार आडवाणी ने लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा। कहा गया कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें इसबार चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। 2014 में उन्होंने गुजरात की गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ जीत हासिल की थी लेकिन इसबार इस सीट से उम्मीदवार के तौर पर आडवाणी की बजाय बीजेपी अध्यक्ष ने चुनाव लड़ा। उन्होंने पांच लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की। आडवाणी की ही तरह पार्टी ने जोशी को भी टिकट नहीं दिया था।

बता दें कि बीजेपी ने अकेले के दम पर चुनाव में 300 सीटों का आंकड़ा हासिल किया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह पहली बार है कि कोई गैर-कांग्रेस दल बहुमत के साथ दोबारा सरकार बना रहा है। मोदी ने इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बराबरी कर ली है। गुरुवार (23 मई 2019) को आए चुनाव परिणाम में बीजेपी के अगुआई वाले एनडीए को 352 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस की अगुआई वाले यूपीए को महज 87 सीटें वहीं अन्य के खातों में 103 सीटें।

Follow live coverage on election result 2019. Check your constituency live result here.